खतरे में हैं Toyota की गाड़ी चलाने वाले! सामने आई ये बड़ी खामी, कंपनी ने वापस मंगवाई कारें


हाइलाइट्स

इससे पहले एयरबैग असेंबली की खराबी के चलते ही मारुति ने अपनी गाड़ियां रिकॉल की थीं.
टोयोटा अब इन कारों को जल्द से जल्द सही करके देगी.
इसके लिए आपको सर्विस स्टेशन में संपर्क करना होगा.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी के एक दिन पहले ही 17 हजार कारें रिकॉल करने के बाद अब टोयोटा की कारों में भी बड़ी खामी सामने आई है. इस खामी के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और टोयोटा ने 1390 यूनिट्स को रिकॉल किया है. इन गाड़ियों में एयरबैग असेंबली कंट्रोलर में कमी मिली है जो किसी भी ड्राइवर और पैसेंजर के लिए खतरनाक हो सकती है. जानकारी के अनुसार टोयोटा ने 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच बनी ग्लांजा और हाईराइडर की यूनिट्स को रिकॉल किया है.

इससे पहले मारुति ने इसी खराबी के चलते ऑल्टो के 10, एस प्रेसो, ईको, बलिनो, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की 17 हजार यूनिट्स को रिकॉल किया था. इन गाड़ियों में जो कॉमन बात है वो है कि ग्लांजा औ बलिनो एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई कारें हैं, वैसे ही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और ग्रैंड विटारा को भी एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मारुति की कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! 17,000 से ज्यादा गाड़ियों में आई बड़ी खराबी, मुफ्त में ठीक कर रही कंपनी

क्या है खराबी
इन सभी कारों में जो खामी मिली है वो सुरक्षा के लिहाज से बहुत बड़ी है. दरअसल इनकी एयरबैग असेंबली कंट्रोलर में खराबी है. ऐसे में यदि गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तो एयरबैग नहीं खुलेंगे और ये खतरनाक हो सकता है. इसके लिए अब कंपनी कारों को रिकॉल कर रही है और खराब पार्ट को बिना किसी चार्ज के बदला जाएगा.

कैसे करवाएं कार ठीक
इसके लिए आपको टोयोटा सर्विस सेंटर में संपक करना होगा. यहां पर आपकी कार को ठीक करने की एक निश्चित डेट दी जाएगी. इस तारीख पर आपकी गाड़ी को सही कर के आपको दिया जाएगा. इस खराबी के सामने आने के बाद कंपनी ने कार ओनर्स से अपील की है कि इस खामी को सही करने से पहले वे कार को कम से कम चलाएं. गौरतलब है कि इससे पहले भी टोयोटा ने अपनी कारों को रिकॉल किया था. दिसंबर 2022 में कार के फ्रंट सीट बेल्ट हाइट एडजस्टर में खराबी मिली थी, बाद में कंपनी ने इसे सभी कारों में बदल कर दिया था.

Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki, Toyota Glanza, Toyota Motors



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *