क्रेटा और सेल्टोस की बढ़ जाएगी मुसीबत, 26 को लॉन्च हो रही है मारुति की ग्रैंड विटारा  


हाइलाइट्स

ग्रैंड विटारा कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें चार माइल्ड और दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल होंगे.
ग्रैंड विटारा के टॉप-स्पेक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा.
माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल में अर्टिगा और XL6 की तरह 1.5-लीटर K15 डुअल जेट इंजन मिलेगा.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी 26 सितंबर को भारत में नई ग्रैंड विटारा लॉन्च करने जा रही है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा स्टैंडर्ड माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उतारी जाएगी. इसके ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा. एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

नई ग्रैंड विटारा लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में पॉपुलर एसयूवी किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, ताइगुन और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी. खास बात यह है कि लॉन्च होने से पहले ही इसे 53,000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर दिया है. बुक होने वाले मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की बड़ी हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में पूरा होगा सपना, मारुति की इन 3 कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

6 वेरिएंट में आएगी कार
नई ग्रैंड विटारा कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें चार स्टैंडर्ड पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंटेलिजेंट हाइब्रिड देखने को मिलेगा. इसके अलावा टॉप-स्पेक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा, हालांकि, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम ही देखने को मिलेगा.

जानें कैसा होगा एसयूवी का इंजन
माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल में अर्टिगा और XL6 की तरह 1.5-लीटर K15 डुअल जेट इंजन मिलेगा, जो 102 बीएचपी की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आएगा. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन केवल मैनुअल के साथ उपलब्ध है. इस बीच स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में एक टोयोटा से लिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 114 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है.

ये भी पढ़ें-  केवल सीट बेल्ट या ओवर स्पीडिंग ही नहीं कई अनजान कारण कटवा सकते हैं आपका चालान, जानें क्या हैं नियम

गजब के होंगे फीचर्स
एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें पूरी तरह से लोड किए गए मॉडल में 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा और जैसे नए जमाने के फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, पडल लैंप, हेड-अप डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी फीचर्स स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में देखने को मिलेंगे.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Maruti Suzuki



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *