क्‍या है मोरिंगा सीड्स? जानिए स्किन और बालों के लिए कैसे है ये फायदेमंद


हाइलाइट्स

मोरिंगा सीड्स स्किन को मॉइस्‍चराइज कर सकता है.
मोरिंगा सीड्स का प्रयोग बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए किया जा सकता है.
मोरिंगा में मौजूद आयरन बालों को झड़ने से रोकता है.

Benefits Of Moringa Seeds: अलग-अलग देशों और क्षेत्रों में मोरिंगा के अलग-अलग नाम हैं, लेकिन इसे भारत में आमतौर पर ‘सहजन के पेड़’ के रूप में जाना जाता है. सहजन के पौधे की फली से मोरिंगा सीड्स पैदा होते हैं, जो स्‍वास्‍थ्‍य लाभों से भरपूर होते हैं. इन सीड्स में विटामिन बी6, बीटा कैरोटीन, विटामिन सी, मैग्‍नीशियम और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है. ये त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर कर सकता है और पाचन व विजन में भी सुधार कर सकता है. मोरिंगा सीड्स स्किन और बालों की हेल्‍थ के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसके कई अन्‍य हेल्‍थ बेनिफिट्स भी हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में.

ये भी पढ़ें: खूब पानी पीएं, मसालों का करें सेवन, जानें मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और कैलोरी बर्न करने के 5 तरीके

क्‍या है मोरिंगा सीड्स?

स्‍टाइलक्रेज के अनुसार, मोरिंगा के पौधे में खाने योग्‍य 4 भाग होते हैं जैसे इसकी फली, पत्‍ते, बीज और जड़ें. मोरिंगा सीड्स के अविश्‍वसनीय स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मोरिंगा पौधे की फली से प्राप्‍त होते हैं. मोरिंगा सीड्स स्किन, बालों, पाचन, डायबिटीज, कोलेस्‍ट्रॉल, इंफेक्‍शन और मोटापे का इलाज और उपचार करने के लिए जाना जाता है.

स्किन के लिए मोरिंगा सीड्स के फायदे

 एजिंग के लक्षण कम करे- मोरिंगा सीड्स में तेल होता है जिसे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स में उपयोग किया जाता है. इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों और दाग धब्‍बों को कम करने में मदद करते हैं. मोरिंगा सीड्स स्किन को जवां रखने में मदद करता है.
 मॉइस्‍चराइजर का काम करता है- मोरिंगा सीड्स के तेल में ओमेगा-9 फैटी एसिड की अधिक मात्रा होती है, जो स्किन को नेचुरल रूप से मॉइस्‍चराइज करता है. ये स्किन में मौजूद नमी को लॉक कर देता है. मोरिंगा तेल का उपयोग कई कॉस्‍मेटिक उत्‍पादों में किया जाता है. इसका प्रयोग एंटी-एजिंग क्रीम, साबुन, बॉडी वॉश, हेयरवॉश, अरोमाथेरेपी और डिओडोरेंट में किया जाता है.

ये भी पढ़ें:अजवाइन ज्यादा खाने से हो सकती है किडनी की यह बीमारी, प्रेग्नेंसी में बरतें विशेष सावधानी, जानें जरूरी बातें

बालों के लिए मोरिंगा सीड्स के फायदे

हम सभी सुंदर बाल चाहते हैं लेकिन बाजार में सभी बेहतरीन हेयर केयर ब्रांड केमिकल्‍स से भरे होते हैं और इनकी कीमत भी बहुत अधिक होती है. स्‍वस्‍थ और चमकदार बाल पाने का सबसे अच्‍छा प्राकृतिक विकल्‍प मोरिंगा हो सकता है.
 मोरिंगा सीड्स पोषक तत्‍वों से भरपूर होता है जो बालों के लिए लाभदायक हो सकता है. मोरिंगा में मौजूद आयरन बालों को झड़ने से रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है.
 मोरिंगा आवश्‍यक अमीनो एसिड से भरा होता है जो कोशिकाओं के निर्माण और मरम्‍मत करने में मदद करता है. ये बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है.
– मोरिंगा सीड्स बालों और स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसका प्रयोग कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स में किया जाता है.

Tags: Fashion, Health, Lifestyle, Skin care



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *