क्या वायरल तस्वीर में राहुल गांधी BBC डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर के साथ खड़े हैं?


बीजेपी सरकार ने 2021 IT नियमों के तहत इमरजेंसी पॉवर का इस्तेमाल करके भारत में BBC की डॉक्यूमेंट्री, ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को बैन कर दिया है. इसमें 2002 के गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाया गया है.

इस मामले के संदर्भ में प्रधानमंत्री के कई समर्थकों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि वो पिछले साल इस BBC डाक्यूमेंट्री के प्रोडूसर से मिले थे.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी CM कविंदर गुप्ता ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “6 महीने पहले बीबीसी के डॉक्युमेंट्री प्रोड्यूसर के साथ राहुल. तो ऐसा लगता है कि प्रोडूसर ने 6 महीने पहले डाक्यूमेंट्री की योजना बनाई थी और फ़ाइनेंस भी किया था……..?”

आंध्र प्रदेश के भाजपा राज्य महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “6 महीने पहले @RahulGandhi UK गए और BBC प्रोडूसर से मिले. एक तस्वीर एक हज़ार शब्दों के बराबर होती है.”

वेरीफ़ाईड ट्विटर यूज़र्स ने भी ये तस्वीर ट्वीट की है. (पहला लिंक और दूसरा लिंक)

@RudraBvm नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की. इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 9 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. तस्वीर के नीचे एक टेक्स्ट भी है जिसमें लिखा है, “6 महीने पहले राहुल UK गए और BBC के प्रोड्यूसर से मिले. अब हमें पता चला क्यों.”

सैकड़ों ट्विटर यूज़र्स ने ये तस्वीर इसी तरह के दावों के साथ इनडॉयरेक्टली और डॉयरेक्टली ये सुझाव देते हुए शेयर किया है कि राहुल गांधी ने BBC डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से नरेंद्र मोदी की इमेज खराब करने की साजिश की है. नीचे हमने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग रखी है जिसमें दिख रहा है कि ये तस्वीर ट्विटर पर कितनी वायरल है. ये तस्वीर फ़ेसबुक पर भी वायरल है.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल लेंस का इस्तेमाल करके रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें कई न्यूज़ आर्टिकल्स मिले. इनमें मई 2022 में राहुल गांधी की लंदन यात्रा को कवर करते समय इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.


तस्वीर में राहुल गांधी के साथ केंद्र में लेबर MP जेरेमी कॉर्बिन और दाईं ओर ऐंटरप्रेन्योर सैम पित्रोदा हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के करीबी सहयोगी हैं.

हाल ही में राहुल गांधी और ‘BBC प्रोड्यूसर’ के मिलने के दावे के साथ इस तस्वीर के वायरल होने के बाद, खुद सैम पित्रोदा ने ये बातें स्पष्ट की.

कुल मिलाकर, ये तस्वीर बीबीसी के प्रोड्यूसर से राहुल गांधी की मुलाकात की नहीं है. दरअसल, ये तस्वीर राहुल गांधी की लंदन यात्रा के दौरान लेबर सांसद जेरेमी कॉर्बिन और सैम पित्रोदा से हुई मुलाकात की है.

वंश शाह ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *