क्या गर्भनिरोधक गोलियों से ठीक होते हैं मुंहासे? जानें क्या है डॉक्टर का कहना

[ad_1]

आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें एक्ने-पिंपल्स को ठीक करने के लिए लोग गर्भनिरोधक गोलियां खा लेते हैं। इंटरनेट पर मौजूद ढेरों वीडियोज में से कुछ में इसे लेने के फायदे दिखाए जाते हैं, तो कुछ में नुकसान। कोई दावा करता है कि उनके पिंपल्स बर्थ कंट्रोल पिल्स से जल्दी ठीक हो गए, तो कोई कहता है कि इसे लेने के बाद उनके मुंहासे और ज्यादा बदतर हो गए। लेकिन इस बारे में डॉक्टर का क्या मानना है? डॉ. रश्मि शेट्टी ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है और बताया है कि एक्ने ट्रीटमेंट के लिए गर्भनिरोधक गोलियां ली जानी चाहिए या नहीं।

इन स्थितियों में लेनी पड़ती है गर्भनिरोधक

अपनी पोस्ट में डॉक्टर रश्मि ने बताया कि वह एक्ने ट्रीटमेंट के लिए गर्भनिरोधक गोलियों के इस्तेमाल को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देती हैं, लेकिन कई बार इनका इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है। खासतौर से उन स्थितियों में जब मरीज को PCOS या PCOD हो। इन हेल्थ इशूज से भी पिंपल्स जन्म लेते हैं।

पहले इन डॉक्टर्स को दिखाएं

डॉक्टर ने सलाह दी कि सबसे पहले चेकअप करवाना चाहिए, ताकि ये पता लगाया जा सके कि मुंहासे होने की असली वजह क्या है। इसके लिए एंडॉक्रिनलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए। ये जांचें इसे समझने में मदद करेंगीं कि कहीं एक्ने की वजह हार्मोनल इशूज या कोई और स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है।

कैसे मदद करती हैं गर्भनिरोधक गोलियां

जांच करवाने पर अगर ये सामने आता है कि एक्ने की वजह पीसीओएस या पीसीओडी है, तो कुछ मामलों में मरीज को बर्थ कंट्रोल पिल दी जाती है। ये हार्मोन्स को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे एक्ने भी ठीक होने लगते हैं।

डॉक्टर ने ये भी कहा कि कई बार दूसरे हार्मोन्स का तेजी से बढ़ना या कम होना भी समस्या की वजह हो सकता है, जिसके लिए एडिशनल हार्मोनल बैलेंसिंग मेडिसिन्स दी जाती हैं।

पिंपल्स के लिए गर्भनिरोधक गोलियां, सही या गलत?

कौन सी पिल लें और कब तक?

डॉक्टर रश्मि ने इस बात पर जोर दिया कि इस दवाई को एक्ने ट्रीटमेंट के लिए लिया जा सकता है। हालांकि, ऐसा सिर्फ और सिर्फ सही जांच और डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही किया जाना चाहिए। वो ही ये बताएंगे कि किस बर्थ कंट्रोल को लिया जाना है और कितने दिनों के लिए। उन्होंने कहा कि इन गोलियों को अपने हिसाब से लगातार न लेते रहें।

ये बदलाव भी हैं जरूरी

पिल्स के साथ ही रश्मि शेट्टी ने हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाने पर भी जोर दिया, जिसके बिना पीसीओएस या अन्य हार्मोनल समस्या का ठीक होना मुश्किल है। और अगर ये ठीक नहीं होता है, तो एक्ने ही नहीं बल्कि अन्य तरह की समस्याएं भी जन्म ले सकती हैं। उन्होंने आखिर में फिर ये दोहराया कि एक्ने की वजह कुछ भी हो सकती है, ऐसे में एक्सपर्ट की राय लेना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें मुहांसों को जड़ से खत्म करने के उपाय, बेदाग त्वचा के लिए रोजाना फॉलो करें ये रूटीन

ये भी पढ़ें: मुंहासों की वजह से चेहरे पर दिखने वाले गड्ढों की अब होगी छुट्टी, जानें कैसे

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।)



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *