क्या कंगना रनौत राजनीति में करेंगी एंट्री? लगातार लगायी जा रही अटकलों पर आया अभिनेत्री का बयान


कंगना रनौत से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार बॉलीवुड में राज करने वाले कुछ निर्माताओं और सितारों पर सीधे तौर पर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था और सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया था।

नयी दिल्ली। कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। किसान आंदोलन सहित तमाम समाजिक मुद्दों पर कंगना ने बेखौफ होकर अपनी राय रखी हैं। पिछले कुछ समय से यह भी अटकले लगाई जा रही थी कि कंगना रनौत राजनीति में एंट्री कर सकती हैं, इस लिए कंगना लगातार राजनीतिक विषयों पर लगातार बोलती हैं। कंगना रनौत से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार बॉलीवुड में राज करने वाले कुछ निर्माताओं और सितारों पर सीधे तौर पर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था और सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया था।

इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी आशा पारेख, अपने जमाने में देती थीं राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को टक्कर

सुशांत की मौत के बाद मुंबई की राजनीति में भी हलचल मच गया ती। इस मामले से कुछ राजनेताओं के भी नाम जोड़े जा रहे थे। इस दौरान कंगना ने मौजूदा उद्धाव सरकार पर भी निशाना साधा था। इसके बाद लगातार महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच वाद-विवाद की खबरे आती रही। लगातार सुर्खियों में बनीं रहने वाली कंगना से जब उनके राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछा गया तो जानें आखिर क्वीन ने क्या कहा-

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि राजनीति में उनकी गहरी दिलचस्पी है, लेकिन पेशेवर तरीके से इसमें कदम रखने की फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है।
रनौत ने रविवार को ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ का दौरा किया।
यहां 17 सितंबर से ई-नीलामी शुरू हुई है, जिसके एक हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में दी गईं 1,200 से अधिक वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है।
अयोध्या में आगामी श्री राम मंदिर के मॉडल के लिए बोली लगाने वाली अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगी।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान के बॉडी डबल का हुआ निधन, भावुक पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राजनीति में कदम रखने की कोई योजना नहीं है। मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं। मुझे राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में और मैं एक सफल कलाकार हूं। मैंने अपना करियर 16 साल की उम्र में शुरू किया था और बहुत संघर्षों के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं।’’
कंगना (35) ने कहा कि उनकी राजनीति उनके काम में दिखेगी।

रनौत ने कहा, ‘‘मेरे पास एक नया करियर शुरू करने की क्षमता नहीं है, लेकिन मैं राजनीति में अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए हमेशा अच्छी फिल्म बनाऊंगी।’’
अभिनेत्री ने कहा कि वह एक देशभक्त हैं और हमेशा उन लोगों को बढ़ावा देंगी जो ‘‘देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक देशभक्त हूं… मैं अपने काम में बहुत व्यस्त हूं और हमेशा उन लोगों का समर्थन करूंगी जो देश के लिए अच्छा कर रहे हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *