कोलकाता: डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को ब्लैकमेल कर ठगने के आरोप में महिला समेत 2 गिरफ्तार


हाइलाइट्स

डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को ठगने के आरोप में गोल्फ ग्रीन इलाके से एक महिला समेत दो लोग गिरफ्तार.
पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर शनिवार को इन दोनों लोगों को पकड़ा.
युवक ने दावा किया है कि वह इस ऐप पर एक महिला से मिला था, जो उसे ब्लैकमेल कर रही है.

कोलकाता. डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को कथित रूप से ठगने के आरोप में कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर शनिवार को इन दोनों लोगों को पकड़ा. युवक ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह इस ऐप पर एक महिला से मिला था, जो उसे ब्लैकमेल कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो यह ऐप चला रहे थे. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है.’

कोलकाता में डेटिंग एप के जरिये दोस्त या प्रेमिका से मिलने के लिए पैसे मांगने के बाद धोखाधड़ी किए जाने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं. डेटिंग ऐप के जरिये मिलने वाले लोगों से ब्लैकमेल  करने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. ऐसे लोगों के प्राइवेट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसे मांगने की कई शिकायतें पुलिस को पहले ही मिली थी. बताया जाता है कि डेटिंग ऐप के जरिये कोलकाता में खासकर नाबालिगों को निशाना बनाकर धोखाधड़ी का जाल फैलाया जाता है.

धोखाधड़ी के जुर्म में पुलिस जिसे एक साल से ढूंढ़ रही थी, पत्नी से प्रताड़ित होकर खुद ही पहुंच गया थाने 

आखिरकार गोल्फ ग्रीन थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के बाद जांचकर्ता इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि डेटिंग ऐप की आड़ में चल रहे इस घोटाले में ये दोनों ही शामिल हैं या कई और लोग भी इसमें शामिल हैं.ऐसी खबरें भी सामने आईं हैं कि कई महीनों से चल रहे इस फर्जीवाड़े में अनेक नाबालिगों से लाखों रुपये वसूले गए हैं.

Tags: App, Blackmail, Crime News, Fraud



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *