कांतारा को लेकर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला: दैव नर्तकों को मिलेगा मासिक भत्ता, जानिए क्या है भूत कोला की परंपरा


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Karnataka Government’s Big Decision Regarding Kantara, Divine Dancers Will Get Monthly Allowance, Know What Is The Tradition Of Bhoot Kola

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नड़ भाषा में आई फिल्म कांतारा को न केवल आडियंस पसंद कर रही है बल्कि गवर्मेंट पर भी इस फिल्म का काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। कांतारा फिल्म की कहानी उन लोगों से प्रेरित है जो दैवों का वेश धारण कर नर्तक बनते हैं और फिर उनकी उपासना करते है।अब कर्नाटक की सरकार ने इससे प्रभावित होकर 60 वर्ष से अधिक की उम्र पूरी कर चुके दैव नर्तकों को 2000 रुपए तक का मासिक भत्ता देने का एलान किया है।

सरकार ने की घोषणा

लोकसभा सांसद पीसी मोहन ने ये एलान करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- “बीजेपी के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने ये घोषणा की है जो भी दैव नर्तक 60 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं उन्हें 2000 रुपए तक का मासिक भत्ता मिलेगा। कांतारा मूवी में दिखाए गए भूता कोला परंपरा की हिंदू धर्म में काफी मान्यताएं हैं।”

दैव नर्तकों और भूत कोला की परंपरा को समझिए

भूत कोला कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में मनाए जानी वाली प्रथा है। इसमें गांव के लोगों द्वारा दैव की पूजा की जाती है। पूजा के दौरान गांव का ही व्यक्ति दैव की वेश-भूषा धारण करता है और नृत्य करने लगता है। नृत्य करने वाले व्यक्ति को ही दैव नर्तक कहते हैं। माना जाता है कि नृत्य करने के दौरान व्यक्ति के अंदर देवता आ जाते हैं। इस दौरान दैव नर्तक जो भी बात कहता है वो गांव वालों के लिए वो भगवान का आदेश माना जाता हैा कांतारा मूवी की कहानी भी इसी प्रथा से प्रेरित है।

कांतारा की बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई

होंबले फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के लीड एक्टर का किरदार भी ऋषभ शेट्टी ने ही निभाया है। फिल्म ने 20 ही दिनों में वर्ल्डवाइड 171.41 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया है। ये फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके आगे सिर्फ केजीएफ पार्ट 1 और केजीएफ पार्ट 2 ही हैा

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *