कभी सोता था जिस मैदान के बाहर, उसी पर जड़ा पहला IPL शतक, पहचाना आपने?


नई दिल्ली. आईपीएल में यूं तो आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते ही रहते हैं, लेकिन शतक बहुत ज्यादा नहीं आते हैं. जिस दिन आईपीएल में कोई खिलाड़ी शतक लगाता है तो इसके साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेता है. आईपीएल 2023 में भी अबतक तीन खिलाड़ी शतक बना चुके हैं और तीनों ही शतकों के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे और बने हैं. आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में 2 भारतीय और एक विदेशी है. आईपीएल की इस सीजन में शतक लगाने वाले एक क्रिकेटर की उम्र सिर्फ 21 साल है और वह अनकैप्ड भी है.

आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने महज 62 गेंदों पर 124 रन बना जड़े. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 8 छक्के जमाए. 21 साल के इस क्रिकेटर के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस बचपन की तस्वीर से क्या आप इस क्रिकेटर को पहचान सकते हैं? अगर नहीं, तो चलिए इस क्रिकेटर के बारे में हम आपको और भी कुछ खास बातें बताते हैं.

टेस्ट में बेस्ट, लेकिन IPL में गदर मचा रहे ये 4 भारतीय क्रिकेटर, फटाफट क्रिकेट के धुरंधरों पर पड़ रहे भारी

आईपीएल में शतक जड़ने वाले इस क्रिकेटर ने उसी मैदान में शतक जड़ा है, जिसके बाबर वह कभी टेंट लगाकर सोता था. मैच में शतक जड़ने के बाद इस युवा क्रिकेटर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ”यह शतक निश्चित रूप से भावनात्मक था. यह मेरे लिए सबसे अच्छे पलों में से एक था और मैं वास्तव में खुश हूं. जब मैं आजाद मैदान (तम्बू में) में रहता था तो मुझे वानखेड़े स्टेडियम की रोशनी दिखाई देती थी और फैन्स की आवाज भी सुनाई देती थी. इसलिए मैं जब भी वानखेड़े में खेलता हूं तो मुझे वे दिन याद आते हैं. मैं हमेशा खुद को वानखेड़े स्टेडियम में खेलते देखता था और जब मैंने शतक बनाया तो मेरे दिमाग में ये विचार आए. यह बहुत ही भावुक क्षण था.”

रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति ने खोला लव स्टोरी का बड़ा राज, बोलीं- पूरा स्कूल जानता था…

बता दें कि यह युवा खिलाड़ी 2015 में सुर्खियों में आया था, जब इसने जाइल्स शील्ड मैच में नाबाद 319 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने 99 रन देकर 13 विकेट भी चटकाए थे. स्कूल क्रिकेट में उनका यह ऑलराउंड परफॉर्मेंस लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था. इस परफॉर्मेंस के दम पर युवा क्रिकेटर ने मुंबई की अंडर-16 टीम में अपनी जगह बनाई. इसके बाद अंडर-19 तक पहुंचे. जल्दी ही इस क्रिकेटर को भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया. यह युवा क्रिकेटर 2018 में अंडर-19 एशिया कप में टॉप स्कोरर और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहा. इसके बाद इस युवा क्रिकेटर ने मुंबई के लिए 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया.

क्या आपने इस क्रिकेटर को पहचान लिया है. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर यह युवा क्रिकेटर कौन है? यह युवा क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का पहला शतक जड़ा है. इसी के साथ वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले पांचवें अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए.

Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *