कच्चे तेल के दाम में उठापटक के बाद इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव बदले, चेक करें रेट्स


Petrol Diesel Price on 28 February 2023: पेट्रोल-डीजल के भाव ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) के आधार पर तय किए जाते हैं. भारत में लंबे वक्त से चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Price) में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज भी चारों महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भाव स्थिर बने हुए हैं. इनमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. वहीं कच्चे तेल तेल की बात करें तो आज यानी 28 फरवरी, 2023 को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 75.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है और यह 82.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.ऐसे में इसका असर देश के कुछ शहरों में पड़ा है और वहां पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में-

किन शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ बदलाव?

दिल्ली से सटे एनसीआर (NCR) के इलाके नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है. नोएडा में पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम में 6-6 पैसे की कमी दर्ज की गई है और यह 96.59 रुपये और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं गुरुग्राम में आज ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज पेट्रोल-डीजल का रेट 10-10 पैसे बढ़ा है और यह 96.57 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

चारों महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट-

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे चेक करें?

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट्स को अपडेट किया जाता है. ऐसे में आप शहरों के हिसाब से भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स को चेक कर सकते हैं. इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. वहीं एचपीसीएल  (HPCL) के कस्टमर पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए  HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद तेल कंपनी कुछ ही मिनट में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेज देगी. 

ये भी पढ़ें-

paisa reels

Medical Bills: फार्मा इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, महंगा हो सकता है आपकी दवाओं का बिल, जानिए क्या है वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *