ऐसे करें अपने फ्रिज की सफाई, सालों साल रहेगा नए जैसा


फ्रिज एक जरूरी उपकरण है और यह लगभग हर घर में होता है। फलों और सब्जियों को फ्रेश रखने के अलावा बचे हुए खाने पीने की चीजों को भी इसमें रखकर खराब होने से बचाया जा सकता है। इन सबके अलावा फ्रिज की साफ सफाई भी समय समय पर करते रहना चाहिए।

जितना जरूरी घर की सफाई करना है उतना ही जरूरी फ्रिज की सफाई भी है। यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिससे कम मेहनत में आप अपने फ्रिज की अच्छी सफाई कर सकते हैं।

ट्रे और ड्रार
यदि फ्रिज के ट्रे और ड्रार पर जिद्दी दाग हो तो आप गुनगुने पानी में साबुन या डिटर्जेंट डालकर ट्रे और ड्रार को उसमें भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद आप डिशवाश जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चिपचिपाहट भी नहीं रहेगी।

फ्रिज के अंदर और बाहर की सफाई
फ्रिज के अंदर सफाई करने के लिए आप क्लीनिंग सॉल्यूशन बना लें। उसके लिए आप 1 बाउल पानी में 1 टेबलस्पून डिशवाशिंग लिक्विड डाल दें। फिर साफ स्पंज इस सॉल्यूशन में डालकर भिगो लें और साफ करें। इसके बाद सूखे कॉटन के कपड़े से पूरे फ्रिज को पोछें।

दरवाजे और हैंडल की सफाई

fridge


एक बाउल गर्म पानी में ½ टेबलस्पून डिशवाशिंग लिक्विड और ½ टेबलस्पून विनेगर डालकर मिला लें। यह बहुत ही बढ़िया फ्रिज क्लीनर है।

ऐसे करें गस्केट को साफ
एक कप विनेगर और एक कप पानी को बाउल में डालकर मिक्स कर लें। फिर एक साफ कपड़े को इस सॉल्यूशन में डालकर गीलाकर लें और साफ करें। अब सूखे कपड़े की मदद से गस्केट को पोंछकर सूखा लें। इसके बाद सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से लेमन एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे गस्केट पर लगा दें। इससे रबर लचीला रहेगा।

जिद्दी दाग के लिए
2 टेबलस्पून विनेगर में 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। अब साफ कपड़े पर ये पेस्ट लगाकर दाग पर रगड़े। इसके बाद प्लेन पानी में कपड़े को गीलाकर पोंछ दें। फ्रिज के अंदरूनी कोनों को अच्छी तरह से साफ करना न भूलें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *