एक बल्लेबाज…जिसे सेंचुरी सेलिब्रेट करना पसंद नहीं: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जमाने वाले सबसे युवा हैं विली


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Sheffield Shield Trophy; New South Wales Vs Western Australia, A Batsman Who Didn’t Celebrate Century, Teague Wyllie, Ricky Ponting

पर्थ8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राउंड के बीच हेलमेट उतारकर अपनी सेंचुरी का सेलिब्रेशन हर बल्लेबाज का सपना होता है। हर बल्लेबाज इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। लेकिन, एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसे अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है।

हम बात कर रहे हैं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के टीग विली की। विली ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा बैटर हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के फैन विली (104) ने 18 साल 163 दिन की उम्र में शतक जमाया है। वे टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जमाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। उनसे 30 साल पहले 1992-93 के सीजन में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 18 साल 40 दिन की उम्र में शतक लगाया था। विली ने ये उपलब्धि सिर्फ अपने तीसरे फर्स्ट क्लास मैच में ही हासिल की।

204 गेंदों की पारी में विली ने 15 चौके जमाए।

204 गेंदों की पारी में विली ने 15 चौके जमाए।

8 विकेट से जीता वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
विली के शतक की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स को 8 विकेट से हराया। विली ने 204 गेंदों में 104 रन बनाए। वे मैच में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर उनके अतिरिक्त सिर्फ दो अन्य खिलाड़ी मैच में 50 के पार पहुंच सके।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *