उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा: बुलंदशहर में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, बेटे और बेटी समेत मां की मौत

[ad_1]

हाइलाइट्स

बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली इलाके में हुआ हादसा
बुलंदशहर हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौक से हो गया फरार

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब सूबे के बुलंदशहर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Painful road accident) में एक मासूम समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दिल को दहला देने वाले इस हादसे में मारे गए लोगों में मां, बेटा और बेटी (Mother, son and daughter) शामिल हैं. हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत के कारण हुआ. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस के अनुसार हादसा बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली इलाके में हुआ. वहां चंदपुरा मौहली मोड़ पर एक ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें एक महिला और उसका बेटा व बेटी शामिल हैं. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने शवों को वहां से हटवाकर अपने कब्जे में ले लिया. बाद में उनको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार
हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक वहां मौके से भाग छूटा. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है. दूसरी तरफ हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को जैसे ही इसका पता चला तो उनके परिवार में हाहाकार मच गया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना से इलाके में मातम पसर गया.

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों लगातार बढ़ते जा रहे हैं
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन होने वाले इन हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कई घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश में रफ्तार का यह कहर लगातार जानलेवा होता जा रहा है. बावजूद इसके न तो पुलिस प्रशासन इन पर रोक लगा पा रहा और न ही वाहन चालक अपनी स्पीड पर ब्रेक लगा रहे हैं.

Tags: Big accident, Bulandshahr news, Crime News, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *