इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हो गए लोग, अप्रैल में हुई धमाकेदार बिक्री, 99,000 रुपये से शुरू होती है कीमत

[ad_1]

हाइलाइट्स

टीवीएस आईक्यूब की अप्रैल में हुई 6,227 यूनिट्स की बिक्री.
ओला एस1 प्रो के टक्कर का इलेक्ट्रिक स्कूटर.
फुल चार्ज पर देता है 145 किलोमीटर की रेंज.

TVS iQube Sales: TVS अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मर्केट में अच्छी पैठ बना चुकी है. Ola S1 Pro के बाद TVS iQube (टीवीएस आईक्यूब) भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर बन गई है. कंपनी को इस इलेक्ट्रिक के लिए ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. बिक्री की बात करें तो बीते अप्रैल महीने में कंपनी ने iQube ई-स्कूटर की 6,227 यूनिट्स की बिक्री की है.

कंपनी की मानें तो लॉन्च के बाद से कंपनी ने iQube की 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. कंपनी ने जनवरी में 12,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी. देखा जाए तो पुरानी कंपनियों में टीवीएस ही एकमात्र कंपनी है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री अच्छी चल रही है. कंपनी ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब 100 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी 200 से ज्यादा टचपॉइंट्स भी उपलब्ध करा रही है.

यह भी पढ़ें: ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा देगा तहलका, Ola S1 Pro से 30 हजार रुपये सस्ता, 300Km की धांसू रेंज!

कंपनी का कहना है कि iQube के नए अवतार में लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस ई-स्कूटर को लोग शानदार डिजाइन, रेंज और फीचर्स के चलते पसंद कर रहे है. टीवीएस मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंडस्ट्री लेवल पर सबसे बेहतर क्वालिटी देने का दावा भी करती है.

TVS iQube को कंपनी ने तीन वैरिएंट्स, स्टैंडर्ड, एस और एसटी में पेश किया है. हालांकि बिक्री केवल स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट की ही की जा रही है. कंपनी ने एसटी वैरिएंट को लॉन्च नहीं किया है. TVS iQube स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट की कीमत क्रमशः 99,130 रुपये और 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

यह भी पढ़ें: कार में बड़े काम का है ये बटन, लेकिन 99% लोग नहीं जानते इसका सही इस्तेमाल, दबाते ही दिखा देता है अपना जादू

iQube के स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट में 3.04 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है, जबकि टॉप-स्पेक एसटी मॉडल में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है. कंपनी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट 100 किलोमीटर, जबकि एसटी वैरिएंट 145 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने में सक्षम हैं.

iQube के स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5.0-इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, जबकि एस और एसटी वेरिएंट में 7.0-इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. स्कूटर में 32 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है. पोर्टेबल चार्जर की मदद से इसे 4 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

Tags: Auto sales, Electric Scooter, Electric Vehicles, TVS

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *