इसके लक्षण हैं SUV के, कीमत है Hatchback की! देखते ही खरीद डालोगे

[ad_1]

हाइलाइट्स

मारुति फ्रोंक्स की कीमत हैचबैक के जितनी है.
लेकिन इसे चलाने का एहसास एसयूवी जैसा है.
कंपनी ने इसमें भरपूर फीचर्स दिए हैं.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी देश में अपनी हैचबैक कारों के लिए लोकप्रिय है. कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट में भी पकड़ बनाने के लिए Brezza और Grand Vitara जैसी कारों को लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में एक ऐसी कार को लॉन्च कर दिया है जो एक हैचबैक से अधिक प्रीमियम है और चलाने में एसयूवी की फील देती है. लॉन्च होने के साथ ही Maruti Fronx को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

बता दें कि Fronx की बुकिंग 26,000 यूनिट्स को पार कर गई है. इसकी भारी डिमांड के चलते अब कुछ शहरों में इसे खरीदने के लिए लोगों को 1 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ रहा है. इसकी अधिक डिमांड कि सबसे बड़ी वजह इसका लुक, साइज और कम्फर्ट है. Fronx कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Baleno से साइज में बड़ी है और इसे चलाने का फील एक एसयूवी के जैसा है. सीधे तौर पर कहें तो अगर आपका बजट ब्रेजा के लिए नहीं है लेकिन आपको एसयूवी जैसी दिखने वाली कार चाहिए तो Fronx आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगी. कंपनी ने सिर्फ अप्रैल में Fronx की 8,784 यूनिट्स की बिक्री की थी.

यह भी पढ़ें: कार का AC है ऑन, लेकिन खुले रह गए शीशे तो क्या होगा? माइलेज होगी कम या इंजन होगा खराब? आज जान लें सच्चाई

कैसी है Maruti Fronx?
मारुति फ्रोंक्स को दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/148Nm) और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) शामिल है. पहले इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प मिलता है, जबकि दूसरे इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबाॅक्स का ऑप्शन दिया गया है.

फीचर्स की बात करें तो मारुति फ्रोंक्स में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX एंकर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Fronx का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता है.

वैरिएंट और कीमत
मारुति फ्रोंक्स को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. फ्रोंक्स को कुल चार वैरिएंट- Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी इसे तीन डुअल टोन रंग और सात मोनोटोन रंगों में पेश कर रही है. यह एक 5 सीटर कार है जिसमें 308 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. अगर Brezza की बात करें, तो इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tags: Auto News, Auto sales, Cars, Maruti Suzuki

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *