इन महिलाओं ने अपनी सास को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों करती हैं उनसे हद की नफरत


सास-बहू का रिश्‍ता जितना अनोखा होता है, उतना जटिल भी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रिश्ते को मैंटेन करना दोनों के लिए ही सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होता है। हालांकि, कुछ महिलाएं जहां बहुत जल्दी से अपनी सासू मां के साथ हेल्दी रिलेशनशिप बना लेती हैं, तो वहीं ज्‍यादातर महिलाएं अपनी सास की शिकायत करती ही नजर आती हैं। हजारों में कोई एक या दो बहू ऐसी होंगी, जो अपनी सास की खूब तारीफ करे।

हालांकि, सास-बहू दोनों ही अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन कभी-कभार काफी कोशिशों के बाद भी न तो सास बहू को बेटी का दर्जा दे पाती है और न ही बहू सास को अपनी मां का। कुल मिलाकर बहुओं की नजरों में सास की छवि एक डरावनी महिला की बन जाती है। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ महिलाओं ने खुद अपनी सास के बारे में कुछ बातें बताई हैं। (सभी फोटोज-Istock)

शादी से पहले पति को दी थी चेतावनी

मैंने अपने पति से लव मैरिज की थी। मैं बहुत मिलनसार हूं। मेरे हर उम्र की महिलाओं के साथ अच्‍छे संबंध हैं। मैंने अपनी सास के साथ भी बिल्कुल यही उम्मीद की थी, लेकिन शादी के पहले दिन से ही उनके अजीब व्‍यवहार ने मुझे हैरान कर दिया। शादी के एक महीने बाद मेरे पति ने मुझसे कहा कि मेरी मां ने मुझे चेतावनी दी है कि मैंने तुमसे शादी करके बहुत बड़ी गलती की है। मेरे दबाव डालने पर उसने मुझे बताया कि उसकी मां हमेशा हमारी शादी के खिलाफ थी।

इतना ही नहीं, उन्होंने हमें अलग करने के बहुत सारे हथकंडे भी अपनाएं थे। लेकिन वह किसी में भी कामयाब नहीं हो सकीं। यही नहीं, शादी की एल्बम में भी उनका चेहरा मातम भरा दिख रहा था। लेकिन इसके बाद भी मैंने उनके साथ अच्‍छी बॉन्डिंग बनाने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह बहुत ज्यादा जहरीली महिला निकलीं। उन्होंने मुझे नहीं अपनाया। यही एक वजह भी है कि मैं उनसे बहुत ज्यादा नफरत करती हूं।

ये 4 आदमी अपनी पत्नी को दे रहे हैं धोखा, जिसका नहीं उन्हें बिल्कुल भी पछतावा

हमारे तलाक का कारण बनीं मेरी सासू मां

मेरी सास उम्‍मीद करती थीं कि हर काम मैं ही करूं। वह मुझे मेरे पति के लिए खाना नहीं बनाने देती थीं। उनके रहते हुए मैं अपने पति के साथ वीकेंड पर कहीं बाहर नहीं जा सकती थी। उन्हाेंने मुझे कभी मेरी पसंद के कपड़े पहनने नहीं दिए। हर मौके पर मुझे उनकी इच्छा के अनुसार ही कपड़े पहनने पड़ते थे। अगर मैं ऐसा नहीं करती थी, तो वह मुझसे बहुत ज्यादा झगड़ा करती थी।

अगर मेरी मां कोई नाश्‍ता भेजती थी, तो वह उसे छूती तक नहीं थी बल्कि उल्‍टा समय मिलने पर फेंक देती थीं। कभी पति पूछते तो कह देतीं कि स्वास्थ्य के लिए वह अच्‍छा नहीं है। हालांकि, ऐसी बहुत सी बातें हैं, लेकिन मेरे पति ने कभी उनकी बातों का विरोध नहीं किया और न ही कभी मेरा सपोर्ट किया। यही एक वजह भी है कि हमारा तलाक हो गया। यह सोचकर मेरा दिल इतना दुखता है कि मैंने क्‍यों दो साल तक इस बकवास को झेला।

‘आप जैसी भाभी सबको मिले…’ ननद को पसंद हैं आपकी ये 5 बातें, लेकिन वो कभी नहीं बताएंगी

हर मामले में दखल देती हैं

मेरी सास ब‍हुत जोर से बोलती हैं। वह न केवल चिल्‍लाती है बल्कि हर बात में दखल भी देती हैं। इस बात की परवाह किए बिना कि आसपास के लोग क्‍या सोचेंगे वह कभी-कभार अपनी लिमिट तक पार कर जाती हैं। वह मेरी अनुपस्थिति में मेरी अलमारी खोलती हैं। एक बार तो मैंने उन्‍हें मेरा पर्स खोलते हुए भी देखा। इतना ही नहीं यह जानने के लिए कि मैं किससे बात करती हूं, वह मेरा फोन तक चैक करती हैं।

ऑफिस से 5 मिनट लेट हो जाने पर उनकी तहकीकात शुरू हो जाती है। मेरे पति कभी इन चीजों पर ध्‍यान नहीं देते हैं। लेकिन मेरी सास की दखलअंदाजी मेरे जीवन में मुसीबतें पैदा कर रही है। मुझे उनसे परेशानी होने लगी है। मैं उनसे बहुत नाराज हूं।

जिन लड़कियों में होते है ये 4 गुण, वो बनती हैं बेस्ट पत्नियां

हमारे बीच की हर बात में उन्‍हें दिलचस्‍पी है

मैं और मेरी सास एक-दूसरे से काफी नफरत करते हैं। उन्‍हें वह सबकुछ पता होना चाहिए, जो हमारे बीच चल रहा है। उनके बेटे ने कब क्‍या खाया? कब क्या किया? हमारी लड़ाई हुई या नहीं? वह चाहती हैं कि उन्‍हें सब कुछ पता हो। हफ्ते के हर दिन मैं उनके मुंह से यही सुनती थी।

वह मेरे पति से पूछती थी कि इस महीने कितनी बिजली खर्च की। उनकी इन हरकतों के कारण हमने दूसरे देश में शिफ्ट होने का फैसला किया। मेरे पति इस बात के लिए राजी हो गए। लेकिन वह अब भी हमारी प्राइवेट लाइफ में दखलअंदाजी करती हैं।

क्यों शादी के बाद लड़कियों को छोड़नी पड़ जाती है नौकरी? इसमें से एक कारण है पति से जुड़ा हुआ

अगर आपकी भी रिश्तों से जुड़ी कोई कहानी है, जिसे आप सबके साथ साझा करना चाहते हैं तो उसे [email protected] पर भेज सकते हैं। आपका नाम गुप्त ही रखा जाएगा। कन्टेंट साभार TOI, अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यहां क्लिक करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *