इंटरनेशनल स्पैम कॉल से परेशाान वॉट्सऐप यूजर्स: एक्सपर्ट्स बोले- नंबर Report और Block करें, I4C ने भी अलर्ट जारी किया


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में कुछ दिनों से लाखों Whatsapp यूजर्स +254, +84, +63, +21, +62 या अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले स्पैम कॉल से परेशाान हैं। न सिर्फ फेक कॉल बल्कि लोगों को फेक मैसेज भी आ रहे हैं। ये स्पैम कॉल ज्यादातर अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आ रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के नंबरों को ‘रिपोर्ट और ब्लॉक करें। गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने भी अलर्ट जारी किया है, ताकि लोग किसी भी तरह के फ्रॉड का शिकार होने से बच सकें।

वॉट्सऐप यूजर्स के पास आए स्पैम कॉल्स के स्क्रीन शॉर्ट। (सोर्स : मीडिया रिपोर्ट)

वॉट्सऐप यूजर्स के पास आए स्पैम कॉल्स के स्क्रीन शॉर्ट। (सोर्स : मीडिया रिपोर्ट)

फाइनेंशियल डेटा चोरी कर सकते हैं आपराधिक तत्व
साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार के साथ काम कर रहे डेटा एनालिस्ट और फोरेंसिक स्पेशिलिस्ट ने नाम न बताने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय नंबर ‘सिंगापुर, वियतनाम और मलेशिया’ मूल के हैं। ये आपराधिक तत्व यूजर्स का फाइनेंशियल डेटा चोरी कर सकते हैं।

यह एक नया साइबर क्राइम ट्रेंड
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट ने कहा, ‘यह एक नया साइबर क्राइम ट्रेंड है। भारत में कई लोगों को वॉट्सऐप पर +254, +84, +63, +1 (218) या अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल और मिस्ड कॉल आ रहे हैं। इनमें से कई लोग साइबर क्राइम का शिकार भी बन चुके हैं।’

एक अन्य विशेषज्ञ ने सुझाव दिया कि लोगों को ‘वॉट्सएप पर मिस्ड कॉल अलर्ट या कॉल होने पर +254, +84, +63 या अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों की रिपोर्ट और ब्लॉक करना चाहिए।’

हर ग्रुप के लोगों के पास पहुंच रहे मैसेज
विशेषज्ञों के अनुसार, असामाजिक तत्व ये कॉल और मैसेज सुबह 6 बजे से देर रात तक किसी भी समय भेज रहे हैं। इस तरह के कॉल और मैसेज सभी ग्रुप के लोगों को मिल रहे हैं, चाहे वे प्राइवेट वर्कर, बिजनेसमैन, रिटायर्ड गवर्नमेंट ऑफिसर हो या स्कूल और कॉलेज के बॉयज या गर्ल्स। हमें इस तरह के कॉल्स से सावधान रहने की जरूरत है।’

किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें

  • वॉट्सऐप पर किसी नंबर को ब्लॉक करने के लिए, यूजर्स को कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाना होगा।
  • इसके बाद More> Block> Block पर टैप करें। इससे नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
  • यूजर्स ऐप खोलकर और More Option> Settings> Privacy> Blocked Contect पर टैप कर ब्लॉक लिस्ट देख सकते हैं।
  • यूजर को ब्लॉक नंबर से कोई मैसेज, कॉल या स्टेटस अपडेट नहीं मिलेगा।

रिपोर्ट कैसे करें

  • वॉट्सऐप यूजर कॉन्टेक्ट की रिपोर्ट करने के लिए Report contact> ब्लॉक करें पर टैप करके भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • रिपोर्ट करते ही ऐप कॉन्टेक्ट की डिटेल्स और पिछले 5 मैसेज वॉट्सऐप की टीम के पास भेज देगा।
  • इसके बाद चेट की डिटेल डिलीट हो जाएगी। वॉट्सऐप अपनी गाइडलाइन के अनुसार उस नंबर पर एक्शन लेता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *