आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर APP बनाना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत: अब देश के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में इसके सेंटर बनाए जाएंगे, सरकार ने बजट में की घोषणा

[ad_1]

4 घंटे पहले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि देश के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर बनाए जाएंगे। इसकी बात करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब सुशांत सिंह राजपूत जीवित थे तो उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स एजुकेशन को बढ़ावा देने की बात कही थी।

मीडिया में भी ये बात सामने आई थी कि सुशांत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड एक मोबाइल ऐप्लिकेशन बना रहे थे जो गरीब बच्चों के पढ़ाई में कारगर साबित होता। अब सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है कि सरकार ने सुशांत के विजन से प्रभावित होकर ही ये कदम उठाया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एप बना रहे थे सुशांत
डेनमार्क के रहने वाले सिंगर एरियन रोमल ने सुशांत सिंह राजपूत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली सोच पर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘2020 के मार्च या अप्रैल में मेरी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से हुई थी। वो AI पर बेस्ड एक मोबाइल एप बना रहे थे।

मेरी और उनकी टेक्नोलॉजी को लेकर काफी सारी बातें हुई थी। उन्होंने अपने इस कॉन्सेप्ट के बारे में मुझे बताते हुए कहा था कि इस एप के जरिए वो गरीब बच्चों की हेल्प करना चाहते हैं। मुझे ये देख कर काफी हैरानी हुई कि एक एक्टर होते हुए भी उनके पास साइंस और टेक्नोलॉजी की काफी ज्यादा जानकारी है।’

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शॉर्ट फॉर्म में AI कहते हैं। AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मानव के दिमाग की तरह काम करती है। इसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं होती बल्कि ये खुद एक मशीन की तरह मानव दिमाग जैसे काम करता है। आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इसलिए कह सकते हैं क्योंकि कई देश ऐसे हैं जो युद्ध के लिए भी AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। चीन जैसे देश इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

अगर ये प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो सैनिकों की जगह रोबोट और ड्रोन से युद्ध लड़ा जाएगा। एजुकेशन में भी इसका काफी महत्व है। कोई भी स्टूडेंट घर बैठे इसके जरिए पढ़ाई कर सकता है साथ ही साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजे सीख सकता है।

14 जून, 2020 को दुनिया छोड़ गए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। CBI की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया।

CBI जब इस मामले की जांच कर रही थी तब इसमें ड्रग्स एंगल खुल कर सामने आया था। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में बड़े पैमाने पर जांच की थी। जांच में ड्रग्स सिंडिकेट की बात भी सामने आई थी।

इस ड्रग्स केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंसी थीं। रिया पर खुद भी ड्रग्स लेने और सुशांत को भी ड्रग्स देने का आरोप लगा था। इसके अलावा रिया पर सुशांत के घरवालों ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि वो सुशांत को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करती थीं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *