‘आप जैसी भाभी सबको मिले…’ ननद को पसंद हैं आपकी ये 5 बातें, लेकिन वो कभी नहीं बताएंगी


किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि शादी दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल है, तभी तो दुल्हन अपना मायका छोड़ते ही तमाम तरह के रिश्तों में बंध जाती है। शादी के बाद उसका न केवल अपने देवर के साथ एक खास रिश्ता जुड़ जाता है बल्कि उसे अपनी ननद में बहन जैसा प्यार मिलता है। हालांकि, ससुराल में ननद-भाभी का इकलौता ऐसा रिश्ता होता है, जहां वह दोनों एक-दूसरे में अच्छा दोस्त देखती हैं।

नई दुल्हन को जहां अपनी ननद की बदौलत ही घर के दूसरे लोगों को जानने का मौका मिलता है, तो वहीं ननद अपनी भाभी के साथ अपने दिल की सभी बातें कर सकती हैं। हालांकि, यह सब तभी संभव है, जब दोनों एक-दूसरे को समझते हुए लाइफ में आगे बढ़ें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में रिश्तों में प्यार कम बल्कि दूरियां ज्यादा आ गई है। लेकिन यह भी सच है कि इस रिश्ते को मजबूत बनाने की पहल भाभी को ही करनी पड़ती है। हो सकता है कि आपकी ननद कभी आपकी तरीफ न करे, लेकिन जब आप उनके लिए जो कुछ भी करती हैं, वह उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।

खाने की तारीफ

आप कितना भी टेस्टी खाना क्यों न बना ले, लेकिन आपकी ननद कभी भी आपको नहीं बताएगी कि आपने जो बनाया है, वह कितना अच्छा बना है। हालांकि, जब उन्हें अपने दोस्तों के बीच आपकी तारीफ करने का मौका मिलता है, तो वह कभी भी पीछे नहीं हटतीं। उस समय वह न केवल आपके खाने-लुक्स की जमकर तारीफ करती हैं बल्कि दूसरे लोगों से आपको बेहतर दिखाने की भी कोशिश करती हैं।

शादी के बाद ननद-भाभी का रिश्ता हो खराब, तो ये 5 तरीके आएंगे काम

सासू मां की केयर

इस बात में कोई दोराय नहीं कि हर लड़की चाहती है कि उसकी भाभी ऐसी हो, जो न केवल उसकी मां का ध्यान रखे बल्कि उनकी खूब केयर भी करे। हां, वो बात अलग है कि कोई भी ननद कभी भी इस बात पर अपनी भाभी की तारीफ नहीं करती है। हालांकि, वह मन ही मन यह देखकर बहुत ज्यादा खुश होती है कि उसके अलावा उस घर में कोई और भी है, जो उसके माता-पिता का ध्यान रखता है।

काश! मैं अपनी ननद से बहस करने से पहले इन बातों को जान पाती, तो मेरे साथ ऐसा नहीं होता

गिफ्ट्स की इच्छा

हर ननद चाहती है कि उसकी भाभी उस पर न केवल लाड लड़ाए बल्कि उसके पसंदीदा तोहफे भी उसे लाकर दे। हालांकि, गिफ्ट मिलने के बाद वह केवल थैंक्यू बोलकर काम चला सकती हैं। लेकिन हमारा यकीन मानिए उन्हें मन ही मन बहुत ज्यादा अच्छा लगता है कि उसकी भाभी उसे इतना ज्यादा प्यार करती है।

अपनी ननद से इन 4 तरीकों से बनाए मजबूत रिश्ता

उसकी बातें शेयर न करना

भाभी से बेहतर कोई पार्टनर नहीं हो सकता। ननद बनने वाली हर लड़की अपनी भाभी में अच्छा दोस्त ढूंढती है। अगर आप दोनों का बॉन्ड अच्छा है, तो वह न केवल बेहिचक होकर अपने मन की बात आपसे कह सकती है बल्कि इस बात की उम्मीद भी करती है कि आप कभी भी उसकी बात किसी से शेयर न करें।

भाभी के साथ जहर से कम नहीं आपकी दोस्‍ती, ये 5 बातें करती हैं साबित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *