अमेरिका: थायराइड कैंसर से जंग जीतने वाली महिला का खुलासा, इन 4 लक्षणों को नहीं करें इग्‍नोर


हाइलाइट्स

थायराइड कैंसर को हराने वाली क्रिस्‍टीना का बड़ा खुलासा
शारीरिक लक्षणों पर रखें ध्‍यान, बदलाव हो सकता है रोग का संकेत
कमजोर बाल, थकान और ड्राइ स्किन को तुरंत पहचानें

न्‍यूयॉर्क. अमेरिकी महिला क्रिस्टीना मैकनाइट ने थायराइड कैंसर को लेकर अहम खुलासे किए हैं. उन्‍होंने बताया है कि जब वे 27 साल की थीं तब पता चला था कि उन्‍हें थायराइड कैंसर है. जबकि वे युवा होने के साथ ही फिट और खुद को पूरी तरह स्‍वस्‍थ मानती थी. उनके परिवार में भी किसी को कैंसर नहीं हुआ था, इस रोग को लेकर कोई पारिवारिक इतिहास नहीं था. शरीर की महत्‍वपूर्ण ग्रंथि (ग्‍लैंड) थायराइड गर्दन में पाई जाती है. यह हार्मोन पैदा करती है जो चयापचय, ऊर्जा स्तर, हृदय गति और शरीर के तापमान को नियंत्रित करती है.

क्रिस्‍टीना ने कहा कि 4 अहम लक्षणों पर नजर रखनी चाहिए और उन्‍हें कभी भी इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. फेसबुक रील में उन्‍होंने कहा कि मुझे कई हफ्तों तक हल्‍के लक्षण रहे और मैंने उनको इग्‍नोर कर दिया था. लेकिन मेरे पति मैथ्‍यू मैकनाइट ने मुझे डॉक्‍टर के पास जाने के लिए फोर्स किया. मुझे ऐसा लगता था कि नौकरी में मेरा प्रमोशन होने के कारण मुझ पर कुछ ज्‍यादा काम है और इसके कारण बदलाव हुआ है. क्रिस्‍टीना ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि मुझे सचमुच में डॉक्‍टर के पास जाना पड़ा. मेरे पति ने यह अनुभव किया कि मैं सभी लक्षणों के साथ कुछ अधिक ही संघर्ष कर रही थी. मैकनाइट ने कहा कि उन्हें लगा था कि नौकरी में पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें लगा कि उनके लक्षण तनाव के कारण हैं. हालांकि, थकान, ब्रेन फॉग, ड्राइ स्किन और ब्रिटल हेयर सभी कुछ अधिक भयावह होने के संकेत थे.

स्‍वस्‍थ थी, हाफ मैराथन दौड़ी थी, मुझे कैंसर हो जाएगा कभी सोचा ही नहीं था 

इंडिपेंडेंट के अनुसार, क्रिस्‍टीना ने कहा कि मेरे परिवार में किसी को कैंसर या थायराइड की समस्‍या नहीं रही है. मैंने तो कैंसर के बारे में कभी सोचा तक नहीं था. मैं युवा, फिट और स्‍वस्‍थ थी. मैंने हाफ मैराथन दौड़ी और तीन सालों तक क्रॉसफिट किया. जब मैं खुद को थका हुआ महसूस करने लगी और ब्रेन फॉग जैसे लगने लगा तो भी मुझे लगा था कि यह सब मेरे प्रमोशन के कारण है. क्रिस्‍टीना ने कहा कि शुक्र है कि मेरे डॉक्‍टर ने लक्षणों को पहचाना, मेरी बातों को सुना और अच्‍छे से चेकअप किया. वे कुछ दिन पहले ही थायराइड कैंसर मरीज का इलाज कर चुके थे. डॉक्‍टर ने मेरी गर्दन पर एक गांठ पाई जिसके बारे में मुझे पता नहीं था. रोग की पहचान होते ही इलाज शुरू हो गया. जब अल्‍ट्रासाउंड और बायोप्‍सी की रिपोर्ट आई तो उससे पुष्टि हो गई कि थायराइड कैंसर है.

इलाज के लिए तैयार होना भी कठिन है
क्रिस्‍टीना ने बताया कि कैंसर मरीज होने के बाद जब यह कहा गया कि शरीर की अहम ग्रंथि थायराइड को हटाना होगा तो मैं एकदम तैयार नहीं हो सकी. खैर उसे ऑपरेशन कर बाहर निकालना ही पड़ा. इसके बाद रेडियोएक्टिव आयोडीन एब्‍लेशन उपचार हुआ. ताकि ग्रंथि के किसी भी अवशेष को हटाया जा सके. एक साल बाद, वह फिर से फिट हो गई है. हालांकि, उसे अब हार्मोन को बदलने के लिए थायराइड रिप्लेसमेंट इंजेक्शन लगवाने पड़ते हैं.

Tags: America, Cancer Survivor



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *