अपनी मां की परवरिश के कायल थे पीएम मोदी, बताई थीं ऐसी बातें कि आंखों में आंसू आ जाएं


मजबूरियों का असर अपने बच्‍चों पर नहीं पड़ने दिया

अपने परिवार में वो सबसे बड़ी थीं और शादी के बाद भी सबसे बड़ी बहू थीं। उनका परिवार गुजरात के वादनगर में रहता है और उनके घर में एक खिड़की तक नहीं थी। मोदी जी ने कहा कि उनका परिवार बहुत गरीब था लेकिन माता-पिता ने कभी अपनी मजबूरियों का असर अपने बच्‍चों पर नहीं पड़ने दिया।

आज हीराबेन मोदी के अंतिम दिवस पर हम आपको एक मां के तौर पर उनकी परवरिश की कुछ खास बातें बता रहे हैं।

फोटो साभार : narendramodi.in

​नहीं आने दी आंच

खुद मोदी जी ने अपने ब्‍लॉग में इस बात को स्‍वीकार किया था कि उनकी मां और पिता दोनों ने ही गरीबी के बावजूद अपने स्‍ट्रगल को अपने बच्‍चों पर हावी नहीं होने दिया। वो नहीं चाहते थे कि जो मजबूरियां और गरीब उन्‍होंने देखी है, उसकी आंच भी उनके बच्‍चों पर आए।

फोटो साभार : instagram

​बताई सबसे बड़ी क्‍वालिटी

मोदी जी ने अपने माता-पिता की सबसे बड़ी क्‍वालिटी के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके लिए उनका आत्‍म-सम्‍मान और ईमानदारी सबसे बड़ी है और शायद वही उन्‍होंने अपने बच्‍चों को भी सिखाई है। एक मां के तौर पर हीराबेन मोदी ने अपने बच्‍चों को भी ईमानदारी और अपने आत्‍म-सम्‍मान की रक्षा करना सिखाया है।

मोदी जी कहते हैं कि गरीबी और चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी उनकी मां और पिता दोनों ने ही कभी भी ईमानदारी का साथ नहीं छोड़ा और ना ही कभी अपने आत्‍म-सम्‍मान के साथ समझौता किया।

फोटो साभार : instagram

​एक ही मंत्र था

मोदी जी अपने मां-बाप के बारे में कहते हैं कि उनका चुनौतियों को लेकर एक ही मंत्र था – मेहनत करो और लगातार मेहनत और प्रयास करते रहो। अपने पैरेंट्स से मोदी जी ने भी यही सीखा है।

फोटो साभार : instagram

दूसरों की खुशी में खुश रहती थीं

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां हमेशा दूसरों की खुशी में अपना सुख देख लिया करती थीं। उनका घर बहुत छोटा था लेकिन उनकी मां का दिल बहुत बड़ा था।

अपनी मां की इन्‍हीं खूबियों की वजह से पीएम मोदी उनका बहुत आदर किया करते थे और उनकी सिखाई हुई बातों को अपने जीवन में रचा-बसा लिया है।

narendramodi.in

100 वर्ष की आयु में हुआ हीराबेन मोदी का निधन, PM Modi ने बताया था मां के लंबे जीवन का राज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *