अडाणी ग्रुप के शेयर्स गिरने से LIC को भारी नुकसान: LIC को 2 दिन में 18,646 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, ग्रुप के शेयरों में 81,268 करोड़ रु. का था इन्वेस्टमेंट


  • Hindi News
  • Business
  • LIC Loses Rs 18,000 Crore In Just 2 Days As Adani Group Stocks Crash After Hindenburg Research Report

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद पिछले 2 ट्रेडिंग सेशन में अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स के इन्वेस्टर्स को भारी नुकसान हुआ है। देश का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर ‘लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (LIC) भी उन प्रभावित इन्वेस्टर्स में से एक है। ​

LIC को 2 दिन में 18,646 करोड़ रुपए का घाटा
अडाणी ग्रुप के शेयरों में LIC का 24 जनवरी को टोटल इन्वेस्टमेंट 81,268 करोड़ रुपए था, जो 27 जनवरी को गिरकर 62,621 करोड़ रुपए रह गया है। इस हिसाब से LIC को 2 ट्रेडिंग सेशन में करीब 18,646 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

अडाणी ग्रुप के शेयरों में LIC की 1% से ज्यादा हिस्सेदारी
ACE इक्विटी के पास अवेलेबल डेटा के मुताबिक, 31 दिसंबर 2022 तक LIC के पास अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन, अंबुजा सीमेंट्स और ACC में 1% से ज्यादा की हिस्सेदारी है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट
पिछले 2 कारोबारी सेशन में अडाणी की सभी कंपनियों के शेयरों में 19% से लेकर 27% तक की गिरावट देखने को मिली। फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की वजह से अडाणी ग्रुप के शेयरों में यह गिरावट आई। वहीं LIC को 24 जनवरी से अब तक यानी पिछले 2 ट्रेडिंग सेशन में अडाणी ग्रुप के शेयरों में अपने टोटल निवेश में से करीब 18,646 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

1 दिन में 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रु. घटा
वहीं अडाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 27 जनवरी को 4 लाख करोड़ रुपए घटकर 15 लाख करोड़ रुपए रह गया है। 24 जनवरी को ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए था। इस बीच पिछले 2 कारोबारी सेशन में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स भी 1,647 अंक या 2.70% गिरकर 59,330.90 पर आ गया।

हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप के शेयर्स को बताया 85% ओवरवैल्यूड
अमेरिका के हिंडेनबर्ग रिसर्च एलएलसी ने बुधवार (25 जनवरी) को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अडाणी ग्रुप की सभी प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है। इसके साथ ही हिंडनबर्ग ने ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों को 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी बताया।

मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप भी लगाया
इतना ही नहीं फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग करने का भी आरोप लगाया है। शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने कहा कि वो यूएस-ट्रेडेड बांड और नॉन इंडियन ट्रेडेड डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए अडाणी ग्रुप के शेयरों में शॉर्ट पोजीशंस रखेगी।

अडाणी ग्रुप के CFO जुगशिंदर सिंह ने आरोपों को बताया बकवास
हालांकि, अडाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर सिंह ने हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट को बकवास बताया है। उन्होंने रिपोर्ट को फैक्टलेस बताते हुए कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद हैं। यह रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने हमसे संपर्क करने या मैट्रिक्स को वेरीफाई करने की कोशिश नहीं की। यह रिपोर्ट गलत सूचनाओं से भरी है।

FPO को नुकसान पहुंचाने के लिए रिपोर्ट को पब्लिश किया गया
सिंह ने कहा कि रिपोर्ट को निराधार और बदनाम करने वाले तथ्यों को मिलाकर बनाया गया है, जिन्हें भारत की सर्वोच्च अदालत की ओर से भी खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस रिपोर्ट को पब्लिश करने का समय सोच-समझकर चुना गया है।’

जुगशिंदर सिंह ने कहा, ‘अडाणी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस रिपोर्ट को पब्लिश किया गया है। यह अडाणी ग्रुप की इमेज को नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया है।’ बता दें कि अडाणी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपए का FPO 27 जनवरी 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था।

2 दिन में गौतम अडाणी की नेटवर्थ 10% कम हुई
रिपोर्ट के कारण गौतम अडाणी की 2 दिन में लगभग 10% नेटवर्थ भी कम हो गई है। फोर्ब्स के मुताबिक, अडाणी को नेटवर्थ में 1.32 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं अमीरों की लिस्ट में अडाणी चौथे नंबर से खिसकर 7वें पर आ गए हैं। 25 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 9.20 लाख करोड़ थी, जो शुक्रवार को 7.88 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *