अक्टूबर बैंक हॉलिडे लिस्ट: बैंकों में 21 दिन नहीं होगा कामकाज, यहां देखें कब और कहां बंद रहेंगे बैंक


  • Hindi News
  • Business
  • October Bank Holiday List ; Banks Will Not Work For 21 Days, See Here When And Where Banks Will Be Closed

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अक्टूबर महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आपका अक्टूबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको इस महीने पड़ने वाली बैंक की छुटि्टयों का पता होना चाहिए। इस महीने दिवाली, नवरात्र और दशहरा सहित अन्य त्योहारों के चलते अलग-अलग जगहों पर कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। हम आपको अक्टूबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट बता रहे हैं।

नोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद
22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद तक सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 22 को रविवार और 23 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे वहीं 24 अक्टूबर को दीपावली होने के चलते गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल को छोड़कर सभी जगह बैंकों में काम काज नहीं होगा।

गंगटोक में 4 से 9 अक्टूबर तक बैंक बंद

गंगटोक में 4 से 9 अक्टूबर तक लगातार 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 4 और 5 को दुर्गा पूजा/दशहरा (महानवमी) के चलते और 5-6 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दशईं) होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 8 को दूसरे शनिवार और 9 को रविवार है। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *