हाइलाइट्स
केरला निवासी अनीश कुमार सिंह अंबाला सेना में बतौर नायक तैनात था
सेना अधिकारियों की मौजूदगी मेंअनीश सिंह का शव कमरा नंबर 203 से मिला
SHO जीत कुमार ने बताया कि सेना का यह नायक केरला का रहने वाला है और अंबाला की एक यूनिट में तैनात है
अंबाला. सेना में तैनात नायक अनीश कुमार सिंह ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सेना का यह नायक केरला का निवासी बताया गया है. वो 1 फरवरी से इस होटल में ठहरा हुआ था. होटल मालिक द्वारा कमरा बंद होने के चलते दरवाजा खटखटाने पर अंदर से आवाज न आने पर अनहोनी का शक हुआ जिस पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सेना व पुलिस अधिकारी जब मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला गया तो फौजी का शव बाथरूम के ग्रिल से लटका मिला. सेना अधिकारियों की मौजूदगी में पड़ाव पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया.
केरला निवासी अनीश कुमार सिंह अंबाला सेना में बतौर नायक तैनात था और वो अपने घर छुट्टी के लिए गया हुआ था. वह 1 फरवरी को अंबाला छावनी लालकुर्ती के एक होटल में आकर रुका तो उसने होटल वालों को कह कर दो दिन के लिए अपना कमरा बुक करवा लिया लेकिन आज उसका शव होटल कमरा नंबर 203 के बाथरूम में लटका हुआ मिला. होटल मालिक ने बताया कि अनीश कुमार सिंह ने कमरा बुक करवाने के समय उन्हें बताया था कि उन्हें दो दिन के लिए होटल में रुकना है और दो दिन बाद उसकी केरला के लिए फ्लाइट है.
दो दिन बाद उन्होंने कमरे की बुकिंग आगे बढ़ा ली. मंगलवार की सुबह उनके कहे मुताबिक अनीश कुमार सिंह को कमरा खाली करके जाना था लेकिन जब वो नीचे नहीं उतरे तो ऊपर जाकर देखा तो आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आई. उन्होंने पुलिस में इसकी सूचना दी जिस पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
आपके शहर से (अंबाला)
सूचना मिलते ही लालकुर्ती पुलिस चौकी इंचार्ज होटल में पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना सेना पुलिस को भी दी. सेना अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने आधार कार्ड जांचने के बाद हादसे की सूचना अपने उच्च पुलिस अधिकारियों को भी दी. सूचना मिलते ही मिलते ही थाना पढ़ाव के एसएचओ जीत सिंह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सेना के अधिकारियों से बातचीत की. जब ऊपर जाकर देखा तो होटल के कमरा नंबर 203 में सेना के नायक ने बाथरूम के रोशनदान के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
एसएचओ जीत सिंह का कहना है कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और जांच के बाद अनीश कुमार के शव को सेना पुलिस व अधिकारीयों की मौजूदगी में फंदे से उतारकर अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एसएचओ का कहना है कि मृतक के सारे सामान सील कर दिये गये हैं, इसमें उनकी सेना की वर्दी सहित अन्य कुछ डॉक्यूमेंट भी थे. SHO जीत कुमार ने बताया कि सेना का यह नायक केरला का रहने वाला है और अंबाला की एक यूनिट में तैनात है. उनका कहना है कि इस नायक के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल इनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ambala news, Haryana news, Suicide
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 23:24 IST