हिमाचल कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा- ‘राहुल, प्रियंका के पास वरिष्ठ नेताओं के लिए समय नहीं है’


शिमला: राहुल और प्रियंका गांधी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को अहमियत और समय नहीं देते, और इसी कारण पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ रहा है- ये कहना है हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का, जो नवंबर में आगामी प्रदेश चुनावों के लिए पार्टी प्रचार की निगरानी कर रही हैं.

दिप्रिंट के साथ एक इंटरव्यू में, पूर्व हिमाचल मुख्यमंत्री की पत्नी सिंह ने आगे कहा, कि राहुल गांधी को राजनीतिक कुशलता और ये सीखने की ज़रूरत है कि कांग्रेस में पीढ़ी के अंतर को कैसे भरा जाए’.

सिंह के बयान ऐसे समय पर आए हैं जब कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव 17 अक्तूबर को निर्धारित हैं, कई प्रदेश इकाइयों ने पार्टी प्रमुख के तौर पर राहुल के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर दिए हैं.

गांधी वंशज 2017 से 2019 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष रहे थे.

जब उनसे ये पूछा गया कि क्या राहुल को फिर से कांग्रेस की बागडोर संभालनी चाहिए, सिंह ने कहा: ‘ये राहुल जी के ऊपर है कि क्या वो पार्टी को समय देना चाहते हैं, या जीवन में दूसरी चीज़ें करना चाहते हैं. ये फैसला उन्हें करना है. अगर वो समय नहीं देना चाहते तो पार्टी के अंदर ऐसे बहुत से नेता और दिग्गज हैं जो उस जगह को भर सकते हैं’.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें