हरियाणा में ड्रग्स माफिया और गैंग्सटर्स पर बड़ी कार्रवाई, घरों पर चले बुल्डोजर, कुर्क की जा रही संपत्ति


अंबाला: अंबाला कैंटोनमेंट क्षेत्र की कुम्हार मंडी में एक पालतू जर्मन शेफर्ड लगातार भौंक रहा है, जो एक मलबे के ढेर से कुछ मीटर की दूरी पर बंधा हुआ है, जहां कभी एक घर हुआ करता था. कुत्ते के पास ही एक पलंग पर एक तीन महीने का बच्चा रो रहा है, जो अपनी आंटी के पास लेटा हुआ है.

महिला बहुत ग़ुस्से में दिख रही है, और पलंग पर हाथ मारते हुए बड़बड़ा कर कह रही है, कि कैसे पुलिस और अंबाला के नागरिक अधिकारियों ने ‘ग़ैर-क़ानूनी’ तरीक़े से 35 साल पुराने उनके घर को गिरा दिया.

अधिकारियों के अनुसार, गिराई गई संपत्ति अवैध थी और उसका ताल्लुक़ ड्रग विक्रेता प्रवीण कुमार से था. 11 जुलाई को अंबाला पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद, उचित प्रक्रिया का पालन करके उसके घर को गिरा दिया गया- जिसमें घर को गिराने से पहले कुमार परिवार को तीन नोटिस दिए गए थे.

कुमार के खिलाफ चौदह मामले दर्ज हैं जिनमें से पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक़, तीन केस ड्रग से जुड़े हैं जो 2016 और 2017 के हैं. दस मामले जुआ अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे, जबकि एक केस अतिक्रमण का है.

महिला प्रवीण की दूसरी पत्नी है, जो उनके पांच बच्चों और रिश्तेदारों के साथ उस घर में रहती थी, जो अब मलबे का एक ढेर भर है. फिलहाल वो पास में किसी रिश्तेदार के घर में रह रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें