हाइलाइट्स
आजम ने क्वेट ग्लैडियटर्स के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
42 गेंदों में 97 रन ठोक इस्लामाबाद को दिलाई थी जीत
नई दिल्ली. टीम इंडिया के 360 डिग्री बैटर सूर्याकुमार यादव ने अपने गजब के शॉट से दुनियाभर के बैटर को अपना मुरीद बना लिया हैं. पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भी नेट में सूर्या की तरह शॉट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. पीएसएल में गदर मचा रहे आजम खान भी आर्थोडॉक्स शॉट खेल रहे हैं. हालांकि, आजम बैटिंग में सूर्या की बजाए किसी और खिलाड़ी को फॉलो करते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बैटर मोइन खान के बेटे आजम ने पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए कराची किंग्स के खिलाफ 28 गेंद में 44 रन कूट ठोके. इसके बाद उन्होंने सरफराज अहमद की अगुआई वाली क्वेटा ग्लैडियटर्स के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों पर 97 रन कूट दिए. आजम ने अपनी तूफानी पारी में 9 चौके और 8 छक्के जड़े. पीएसएल 2023 के 4 मैचों में आजम खान 184.44 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बना चुके हैं. वह अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं.
‘सूर्या और मेरे बैटिंग ऑर्डर में है अंतर’
आजम खान के मुताबिक, मैं जिस नंबर पर बैटिंग करता हूं वह मुश्किल परिस्थिति होती है. या तो 40 पर 4 आउट हुए होते हैं या आखिरी कुछ ओवर बचे होते हैं. या फिर 160-180 पर 2 आउट होते हैं. इन हालात में आपको मैच फिनिश करना होता है. कोशिश करता हूं कि टीम को मेरी बैटिंग से फायदा मिले. आजकल जिस क्रिकेटर से प्रभावित हूं वो टिम डेविड हैं, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी कामयाब हैं.
बीवी से मिला धोखा, 3 बार सुसाइड की कोशिश, मैदान में की वापसी तो उखाड़ दिए धुरंधरों के स्टंप
क्रिकेटर्स से थी नफरत, टीम इंडिया के विकेटकीपर से ऐसा लगा दिल, 2 बार कर डाली शादी
पाकिस्तान मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा, टिम डेविड ऐसे बैटर हैं जो लंबी-लंबी हिट मार सकते हैं. मुझे उनका बैटिंग आइडिया पता है, क्योंकि मैं भी उसी ऑर्डर पर खेलता हूं. अगर मैं सूर्या की बात करूं तो वो पहला विकेट गिरने के बाद भी खेलते हैं. वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Moin khan, Pakistan super league, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 14:23 IST