Television
oi-Prachi
By Filmibeat Desk
|
इन
वर्षों
में,
सोनी
एंटरटेनमेंट
टेलीविज़न
लगातार
सर्वोत्तम
टैलेंट
रियलिटी
शो
लेकर
आया
है।
इनमें
सुपरस्टार
सिंगर
का
घरेलू
फॉर्मेट
भी
शामिल
है।
अपने
दूसरे
सीज़न
में,
इस
शो
में
विविध
प्रकार
की
प्रतिभाएं
दिखाई
जा
रही
हैं,
जो
देश
में
विकसित
हो
रहे
संगीत
परिदृश्य
को
साबित
करने
के
लिए
पर्याप्त
है।
शीर्ष
15
प्रतियोगियों
की
घोषणा
किए
जाने
के
साथ,
इस
वीकेंड
में
शो
के
शीर्ष
15
प्रतियोगियों
का
संगीतमय
सफर
शुरू
करते
हुए,
एक
रोमांचक
‘सुपर
प्रीमियर’
पेश
किया
जाएगा।
15
प्रतियोगियों
को
5
टीमों
में
बांटा
जाएगा
और
वे
5
कप्तानों
–
पवनदीप
राजन,
अरुणिता
कांजीलाल,
सायली
कांबले,
मोहम्मद
दानिश
और
सलमान
अली
के
मार्गदर्शन
में
अपना
सफर
शुरू
करेंगे।मध्य
प्रदेश
के
13
वर्षीय
प्रतियोगी
प्रत्यूष
आनंद
ने
अपनी
तरह
की
अनूठी
परफॉर्मेंस
देकर
जजों,
कप्तानों,
साथी
प्रतियोगियों
और
दर्शकों
का
दिल
जीत
लिया
है।
इस
सुपर
प्रीमियर
में
प्रत्युष
की
शानदार
परफॉर्मेंस
के
बाद,
उन्हें
‘छोटा
शशि
कपूर’
का
उपयुक्त
शीर्षक
दिया
जाएगा,
क्योंकि
उन्हें
देखकर
जज
हिमेश
रेशमियान
और
अलका
याग्निक
को
महान
बॉलीवुड
अभिनेता
शशि
कपूर
की
याद
आ
गई।
छोटा
शशि
कपूर
नाम
पाकर
उत्साहित
प्रत्यूष
आनंद
कहते
हैं,
“मैं
शो
में
‘छोटा
शशि
कपूर’
नाम
पाकर
बहुत
खुश
और
उत्साहित
हूं।
मैं
अपना
सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन
देने
की
कोशिश
कर
रहा
हूं
और
मुझे
उम्मीद
है
कि
दर्शक
भी
मेरे
प्रदर्शन
का
आनंद
लेंगे।”

अरुणिता
के
अजूबे;
दानिश
के
दबंग;
पवन
के
पटाखे;
सायली
के
सोल्जर्स
और
सलमान
के
सुल्तान
में
से,
प्रत्युष
को
किस
टीम
में
चुना
जाएगा?’सुपरस्टार
सिंगर
2′
देखिए,
हर
शनिवार
और
रविवार
को,
रात
8:00
बजे,
केवल
सोनी
एंटरटेनमेंट
टेलीविज़न
पर
English summary
Sony Entertainment Television’s Superstar Singer 2 gets its ‘little Shashi Kapoor, here read in details
Story first published: Thursday, May 5, 2022, 17:42 [IST]