अफसाना पंजाबी गायिका हैं, जिनका जन्म 3 जून 1994 को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के बादल गांव में हुआ. अफसाना गायक परिवार से संबंध रखती हैं और संगीत की दुनिया में साल 2012 में उन्होंने वॉयस ऑफ पंजाब सीजन-3 में 5वां स्थान हासिल कर लोकप्रियता पायी थी. अफसाना के पिता शिरा खान और चाचा खुदा बख्श भी गायक और संगीतकार रहे हैं. (फोटो: एस सिंह/न्यूज 18 हिन्दी)