सारा ने बातचीत में आगे कहा, ‘कभी-कभी, जब आप जानते हैं कि आप ट्रोलिंग के लायक हैं या जब कुछ वास्तव में खराब है तो फैक्ट यह है कि ये इंटरनेट पर तुरंत आ जाता है. ये बहुत चीप है, जैसे उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ा. आप दुखी हो, थके हुए, डरे हुए, घबराया हुआ, क्या फर्क पड़ता है. 20 लोग इसे पढ़ रहे हैं और अपका गुस्सा ज्वालामुखी बनकर अंदर धधक रहा है, क्योंकि आप खुद इतने परेशान हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ फोटो साभार-@saraalikhan95/Instagram