एक दिन पहले
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर साधु के साथ मारपीट का एक वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स थप्पड़ मारते हुए बुजुर्ग साधु के जबरदस्ती बाल काट रहा है। साधु को सिसकते हुए देखकर भी वे शख्स लगातार साधु को प्रताड़ित करता है। इस दौरान लोगों की भीड़ तमाशा देखते हुए नजर आ रही है।
दावा किया जा रहा है कि वीडियो में साधु को प्रताड़ित करने वाला शख्स समुदाय विशेष का है। वीडियो शेयर कर वेरिफाइड यूजर सुधीर मिश्रा ने लिखा- बुजुर्ग साधु के बाल-दाढ़ी नोचकर बर्बरता क्रूरता का वीडियो वायरल है। बताया जा रहा है कि कुछ विशेष समुदाय के लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। इसकी पहचान करके कार्यवाही होना चाहिए। (अर्काइव)

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
इसी कैप्शन के साथ एक अन्य वेरिफाइ़ड यूजर कुलदीप शर्मा ने भी शेयर किया। (अर्काइव)

कुलदीप शर्मा नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
22 मई 2022 का ये मामला मध्यप्रदेश के खंडवा का है। जहां रेणुका रेस्टोरेंट के संचालक रामदास गौर के बेटे प्रवीण गौर ने एक बुजुर्ग साधु को घसीट-घसीटकर पीटा था। उसने नाई की दुकान पर ले जाकर साधु को गालियां दीं और थप्पड़ मारते हुए बाल (जटा) काट दिए। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर 1 साल पहले भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की थी। (खबर का लिंक)

भास्कर की वेबसाइट पर 1 साल पहले पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
1 साल पहले खंडवा के बाजार में एक साधु भिक्षा मांग रहा था। इस दौरान प्रवीण ने उस साधु से पूछा कि उसकी पत्नी घर वापस कब आएगी। पूछने पर बाबा ने बताया कि तेरी पत्नी वापस नही आएगी। आरोपी युवक के परिजन भी तीर्थयात्रा पर गए हुए थे। जो वापस नही लौटे। ऐसे में परिवार और पत्नी से दूर रहते हुए युवक मानसिक प्रताड़ना झेल रहा था।
युवक को बाबा का सच बोलना नागवार गुजरा और उसने मारपीट शुरू कर दी। वह साधु को लेकर एक नाई की दुकान पर पहुंचा, तो वहां मौजूद युवक ने जटा काटने से मना कर दिया। नाई के मना करने के बाद आरोपी ने खुद कैंची उठाई और पीटते, गालियां देते हुए साधु की जटा काट दी। बाद में साधु युवक के चंगुल से छूटकर भाग गया था।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो में दिख रहा आरोपी समुदाय विशेष का नहीं है।