नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशालय ने सहारनपुर के क्षेत्रीय खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को राज्य की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लड़कियों के लिए शौचालय के अंदर खाना रखने और परोसने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद निंलबित कर दिया है.
वायरल वीडियो में देखा गया कि खिलाड़ी शौचालय से अपना खाना ले रहीं हैं. इसमें खिलाड़ी एक शौचालय के अंदर चावल की प्लेट के साथ खड़ी हैं और अलग-अलग बर्तनों से अपने लिए खाना निकाल रही हैं.
खबरों के मुताबिक, तीन दिवसीय सब जूनियर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन 16 सितंबर को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में आधा पका चावल परोसा गया, जब खिलाड़ियों ने अधपके चावल के बारे में सवाल उठाए तो रसोइए ने चावल के बर्तन को उठाकर शौचालय में अंदर रख दिया.
बताया जा रहा है कि शौचालय के अंदर फर्श पर एक कागज के ऊपर कुछ ‘पूरियां’ पड़ी मिलीं. इसके अलावा कई खिलाड़ियों को लंच में सिर्फ सब्जियां और सलाद खाने को मजबूर होना पड़ा था.
खेल निदेशालय की ओर से जारी पत्र में अनिमेष के निलंबन की घोषणा की गई है.
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं
हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.
अभी सब्सक्राइब करें
पत्र में लिखा है, ‘खेल विभाग के मुख्य सचिव ने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सहारनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बने भोजन को शौचालय में रखने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिससे विभाग और सरकार की काफी बदनामी हो रही है. ऐसा लगता है कि क्षेत्रीय अधिकारियों और हितधारकों के खराब संचालन के कारण यह घटना हुई और मुख्य सचिव ने क्षेत्रीय खेल अधिकारी, सहारनपुर, अनिमेष सक्सेना के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.’
पत्र में कहा गया है कि अनिमेष से इस घटना के पीछे सफाई मांगी गई थी लेकिन वह इसका स्पष्टीकरण नहीं दे सके. इसलिए, उन्हें उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन और अपील) नियम, 1999 के अनुसार निलंबित कर दिया गया है.
घटना के बाद अपर जिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा ने कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया के जरिए देखा कि खिलाड़ियों को गंदा खाना परोसा जाता है. इस मामले में जिलाधिकारी ने मुझे तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे वे मैं उन्हें डीएम को सौंप दूंगा.’
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आगे कहा, ‘सहारनपुर में एक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट था, जिसकी कुछ नकारात्मक रिपोर्ट मिली.
चूंकि यह एक बड़ी प्रतियोगिता थी जिसमें बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया. इसमें खराब व्यवस्था की रिपोर्ट सामने आई है, इस मामले को गंभीरता से देखा जाएगा और एक हफ्ते में गलती करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’
यह भी पढ़ें: MNC में जॉब , मोटी तनख्वाह – IIT-IIM के बाद, छोटे-मोटे प्राइवेट कॉलेज भी अब प्लेसमेंट गेम में पीछे नहीं रहे
Source link