लंदन6 घंटे पहले
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक और किंग चार्ल्स से मुलाकात की।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बुधवार को एक सरप्राइज विजिट पर ब्रिटेन पहुंचे। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस मुलाकात की फोटो सुनक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। इसके बाद दोनों 10 डाउनिंग स्ट्रीट (PM के सरकारी आवास) पहुंचे। जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद में स्पीच भी दी। साथ ही वे किंग चार्ल्स से बकिंघम पैलेस में मिले।

10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर जेलेंस्की और सुनक की तस्वीर।
जेलेंस्की बोले- UK पहले दिन से हमारे साथ
जेलेंस्की ने बुधवार को UK की संसद में स्पीच देते हुए यूक्रेन के ‘वॉर हीरोज’ की तरफ से ब्रिटेन के लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- लंदन हमारे साथ जंग के पहले दिन से खड़ा है। मुझे नहीं पता मैं आपकी मदद का शुक्रियादा कैसे करूं। हमें पता है कि रूस ये जंग हारेगा। हमारी जीत के बाद पूरी दुनिया में बदलाव आएगा।
जेलेंस्की ने आगे कहा- बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन के पूर्व PM) हमारी मदद के लिए सबको तब एकसाथ लाए, जब यह काम नामुमकिन लग रहा था। पिछले साल फरवरी में रूस के हमले के बाद यूक्रेन, US और UK अच्छे दोस्त बन गए हैं। जेलेंस्की ने रूस पर ब्रिटेन के लगाए ताजा प्रतिबंधों की भी सराहना की।
पश्चिमी देशों से फाइटर जेट्स की अपील की

जेलेंस्की ने कहा कि ब्रिटेन में किंग एयर फोर्स पायलट है और यूक्रेन में हर एयर फोर्स पायलट एक किंग है।
जेलेंस्की ने अपनी स्पीच में ब्रिटेन की ओर से 14 चैलेंजर टैंकों की मदद के लिए PM सुनक को धन्यवाद दिया। दरअसल, अमेरिका और जर्मनी के यूक्रेन के लिए हथियार भेजने की घोषणा के बाद ब्रिटेन ने भी 14 चैलेंजर 2 टैंक के साथ आर्टिलरी और हजारों राउंड गोला-बारूद भेजने की घोषणा की थी। इससे यूक्रेन की सेना को रूस का सामना करने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है।
स्पीच में जेलेंस्की ने दुनिया में वर्ल्ड ऑर्डर, ह्यूमन राइट्स और जस्टिस पर भी बात की। जेलेंस्की बोले- जो भी हिंसा और आतंक करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने पश्चिमी देशों से यूक्रेन की सहायता के लिए और फाइटर जेट्स देने की अपील भी की।
किंग चार्ल्स से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे

किंग चार्ल्स के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की तस्वीर।
संसद में स्पीच के बाद जेलेंस्की ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से बकिंघम पैलेस में मिले। यह पहली बार है जब दोनों की मुलाकात हुई है। बता दें कि जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना अक्टूबर 2020 में बकिंघम पैलेस गए थे। यहां वे प्रिंस विलियम और और उनकी पत्नी केट मिडल्टन से मिले थे। यह उनकी दो दिन की ऑफिशियल विजिट थी।

साल 2020 में जेलेंस्की और उनकी पत्नी बकिंघम पैलेस में प्रिंस विलियम और केट के साथ।
सुनक बोले- यूक्रेन आर्मी को ट्रेनिंग देगा ब्रिटेन
जेलेंस्की के इस दौरे के दौरान सुनक ने यूक्रेन के लिए ब्रिटिश मिलिट्री सपोर्ट को बढ़ाने की घोषणा की। इससे यूक्रेन के फाइटर पायलट्स को NATO के फाइटर जेट्स में प्रशिक्षित किया जाएगा। पायलट्स के अलावा, ब्रिटेन ने कहा कि वह यूक्रेनी नौसैनिकों को भी जल्द ही ट्रेनिंग देना शुरू करेगा।
ब्रिटेन पहले ही 10 हजार यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेन कर चुका है, जिनमें वे सैनिक भी शामिल हैं जो चैलेंजर टैंकों को चलाना सीखने के लिए पिछले हफ्ते लंदन पहुंचे थे।
दिसंबर में अमेरिका गए थे जेलेंस्की
ब्रिटेन में अपनी यात्रा के बाद जेलेंस्की फ्रांस जाएंगे। यहां वे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे। इसके बाद वे बेल्जियम जाएंगे, जहां वे EU के लीडर्स से मुलाकात करेंगे। रूस के हमले के बाद ये जेलेंस्की की अपने देश से बाहर दूसरी विजिट थी। इससे पहले दिसंबर में वो अमेरिका गए थे। यहां उन्होंने प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मुलाकात के साथ ही अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया था।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिकी संसद में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया था।
जॉनसन ने कहा- जरूरत पड़ने पर भेजें फाइटर जेट्स
अमेरिका की ही तरह ब्रिटेन ने भी यूक्रेन में फाइटर जेट्स भेजने से इनकार कर दिया है। हालांकि, पिछले हफ्ते वॉशिंगटन पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि ब्रिटेन सहित पश्चिमी देशों को यूक्रेन की मदद के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। उन्हें जरूरत पड़ने पर फाइटर जेट्स भी भेजने चाहिए जिससे रूसी सैनिकों को हराने में मदद मिल सके।

31 जनवरी को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन वॉशिंगटन पहुंचे थे। यहां उन्होंने संसद के स्पीकर केविन मैककार्थी से मुलाकात की थी।
ये खबरें भी पढ़ें…
यूक्रेन-जर्मनी टैंक डील पर भड़के पुतिन:वर्ल्ड वॉर-2 से की जंग की तुलना, कहा- रूस से मॉर्डन वॉर पूरी तरह से अलग होगा

पुतिन ने कहा, हम पश्चिमी देशों की सीमाओं पर टैंक नहीं भेज रहे हैं, लेकिन हम उन्हें जवाब दे सकते हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार को रूस को धमकाने वाले किसी भी देश के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जर्मनी के यूक्रेन को टैंक देने के वादे पर भी नाराजगी जताई। पुतिन ने कहा- हमें फिर से जर्मन लेपर्ड टैंक से खतरा है, लेकिन रूस के साथ एक मॉर्डन वॉर पूरी तरह से अलग होगा। उन्होंने ये बात स्टेलिनग्रैड में 80 साल पहले नाजी सैनिकों के खिलाफ रेड आर्मी की जीत को लेकर आयोजित एक समारोह में कही। पूरी खबर पढ़ें…
यूक्रेन को नहीं मिलेंगे F-16 फाइटर:बाइडेन नहीं माने, जंग का रुख बदलने के लिए जेलेंस्की के मंत्री ने की थी मांग

F16 फाइटर जेट (फाइल फोटो)।
रूस से लड़ने के लिए अमेरिका अपने F-16 फाइटर जेट्स यूक्रेन को नहीं देगा। सोमवार यानी 30 जनवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस में बाइडेन ने यूक्रेन की मांग को खारिज कर दिया है। एक रिपोर्टर ने बाइडेन से पूछा था कि क्या वो यूक्रेन को F-16 जेट्स देंगे, जिसके जवाब में उन्होंने सीधे ना कह दिया। पूरी खबर पढ़ें…
जंग के बीच रक्षा मंत्री को बर्खास्त करेगा यूक्रेन:करप्शन स्कैंडल के चलते गंवानी पड़ी कुर्सी, इंटेलिजेंस चीफ किर्लो बुदनोव को मिलेगी उनकी जगह

तस्वीर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की है।
जंग के बीच भ्रष्टाचार से जूझ रहे यूक्रेन ने अब अपने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को पद से हटाने का फैसला किया है। इनकी जगह अब यूक्रेन के मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ किर्लो बुदानोव लेंगे। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पार्टी ने रविवार को इसकी घोषणा की। पूरी खबर पढ़ें…