03

अल्ताफ बड़े हुए आसपास की दुकानों, बीयर बार और ऑफिसों में चाय सर्व करते हुए. ऐसी ही एक मेडिकल शॉप पर उन्होंने इंग्लिश का पहला पाठ सीखा. पांचवीं क्लास में उन्हें अंग्रेजी विषय में 50 में से 49 नंबर मिले. उस शाम वह अपने पिता को रिजल्ट दिखाने के लिए स्कूल से घर तक दौड़ते हुए गए.