सऊदी अरब में 8000 साल पुराने शहर की खोज की गई है। पुरातत्वविदों खुदाई के दौरान यहां एक मंदिर भी मिला है। मंदिर से जुड़े कई अवशेषों से पता चलता है कि यहां उस समय ऐसे लोग रहा करते थे, जो पूजा-अनुष्ठान किया करते थे। रॉक कट नाम का ये मंदिर में तुवाईक पहाड़ के किनारे स्थित है। इसके अलावा यहां 2,807 कब्र भी मिली हैं। आपको बता दें, जहां ये अवशेष मिले हैं, वो जगह रियाद के दक्षिण में मौजूद है।
(सभी फोटो साभार : indiatimes.com)