श्रीलंका से होने वाली T20 सीरीज के लिए इन 2 नए गेंदबाजों को भारतीय टीम में मिला बड़ा मौका, टिकी सबकी निगाहें


हाइलाइट्स

श्रीलंका से होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.
16 खिलाड़ियों की टीम में शिवम मावी और मुकेश कुमार को जगह मिली है.

नई दिल्ली. श्रीलंका (Srilanka) के साथ होने वाली टी20 सीरीज (t20 Series) के तीन मैचों के लिए मंगलवार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया, जिसमें दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. शिवमा मावी (Shivam Mavi) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को श्रीलंका से होने वाली टी20 सिरीज (T20 Series) के लिए चुना गया है. शिवाम मावी (Shivam Mavi) बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. शिवम की रफ्तार का कहर कई बार आईपीएल (IPL) में देखने को मिल चुका है. वहीं मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बिहार के उभरते क्रिकेटर में से एक हैं. हाल ही में आईपीएल की नीलामी में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को दिल्ली कैपीटल्स (Delhi Capitals) ने साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा था.

T20 मैच में हासिल कर चुके हैं 46 विकेट
साल 2018 में जब भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप (World Cup) जीता था तब उस टीम में शिवम मावी (Shivam Mavi) भी शामिल थे. वर्ल्ड कप (World Cup) में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से शिवाम मावी पर हर किसी की निगाह टिकी हुई थी. साल 2018 में शिवम मावी (Shivam Mavi) को पहली बार आईपीएल (IPL) में खरीदा गया था. शिवम मावी (Shivam Mavi) के टी20 (T20) करियर की बात करें तो उन्होंने 46 मैच में कुल 46 विकेट लिये हैं. इसके अलावा 10 फर्स्ट क्लास मैच में 44 विकेट हासिल किये हैं और लिस्ट ए के 36 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी क्रमशः 8.27, 3.08 और 4.85 है.

shivam mavi mukesh kumar 1

हाल ही में इंटरनेशनल इंडियन टीम में शामिल हुए मुकेश कुमार
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलते थे. इंडिया-ए टीम (India A Team) में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद पिछले महीने ही मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को इंडियन टीम (Indian Team) में शामिल किया गया था और अब मुकेश (Mukesh Kumar) को श्रीलंका (Sri lanka) के साथ होने वाले टी20 सीरीज (t20 Series) के लिए चुना गया है. मुकेश पहले गोपालगंज में जिला क्रिकेट एसोसिएशन टीम का हिस्सा बनें. यहां से बंगाल अपने पिता के पास चले गए और बंगाल में अंडर-19 खेलने के बाद बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेला.

T20 में 25 विकेट हासिल कर चुके हैं मुकेश कुमार
रणजी ट्रॉफी से इंडिया ए टीम में इस साल शामिल हुए. मुकेश कुमार के प्रदर्शन की बात करें तो मुकेश ने फर्स्ट क्लास मैच में 2.71 इकोनॉमी के साथ 33 मैच में 123 विकेट हासिल किया है. वहीं लिस्ट ए के 24 मैच में 26 विकेट लिया है. जबकि इकोनॉमी 5.10 की है. वहीं टी20 में कुल 23 मैचों में 7.20 की इकोनॉमी रही है और 25 विकेट हासिल किया है.

Tags: Indian cricket news, Shivam mavi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *