
[ad_1]
हाइलाइट्स
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए
गिल ने 3 वनडे की सीरीज में दो शतक ठोके और 360 रन जोड़े
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन को दिया बड़ा चैलेंज
नई दिल्ली. गिल है कि मानता ही नहीं. भारतीय टीम के ओपनर शुभमन के खेल को देखकर हर क्रिकेट फैन के जहन में यह बात जरूर आती होगी. शुभमन ने 2022 में रन बनाने का जो सिलसिला शुरू किया था. वो 2023 में भी जारी है. उनके बल्ले से रनों और शतकों बरसात हो रही है. इसी प्रदर्शन की वजह से गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. उन्होंने 3 वनडे में सबसे अधिक 360 रन बनाए. इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक ठोका था. वहीं, दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई थी और इंदौर में हुए तीसरे और आखिरी वनडे में गिल के बल्ले से फिर शतक निकला.
शुभमन गिल शतकों की लाइन लगा रहे हैं. उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं. लेकिन, हेड कोच राहुल द्रविड़ का दिल भरा नहीं रहा. उन्होंने इंदौर वनडे के बाद गिल को एक और चैलेंज दिया. मैच के बाद द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी के लिए शुभमन से बात की और इसी दौरान इस युवा बैटर को विराट कोहली और रोहित शर्मा को हराने का चैलेंज दे दिया. हालांकि, द्रविड़ ने यह बात को मजाक में कही थी. लेकिन, अगर गिल ऐसा करने में सफल रहते हैं तो इसका बड़ा फायदा टीम इंडिया को होगा.’
गिल को मिला द्रविड़ की तरफ से चैलेंज
बीसीसीआई टीवी के लिए बातचीत के दौरान द्रविड़ ने गिल से उनके खेल को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि आपको वनडे में दो बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने को मिल रहा है. जब रोहित शर्मा आउट होते हैं तो विराट कोहली आ जाते हैं. ऐसे में आपको उनकी सोच और खेलने के तरीके से सीखते रहना चाहिए. इस पर गिल ने कहा कि मेरे लिए रोहित-विराट के साथ खेलना खास है. मैं इन दोनों खिलाड़ियों को खेलते देख ही बड़ा हुआ हूं. इनके प्रदर्शन में निरंतरता है. यह किस सोच के साथ खेलते हैं, मैं उस माइंडसेट को समझने की कोशिश करता हूं.
Motivation from father, joy of batting with captain @ImRo45 & @imVkohli and special bond with Head Coach ☺️ 👍
Man of the moment, @ShubmanGill, shares it all in this interview with Rahul Dravid 👌 👌 – By @ameyatilak
Full feature 🔽 #TeamIndia | #INDvNZhttps://t.co/sAOk7VUGMk pic.twitter.com/z6kza58nB5
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Rahul Dravid, Rohit sharma, Shubman gill, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 12:25 IST
[ad_2]
Source link