नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी में एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम टूर्नामेंट के सुपर-4 से आगे नहीं बढ़ सकी. पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 228 रन के बड़े अंतर से हराया. इसके अलावा उसे श्रीलंका से भी शिकस्त खानी पड़ी. इसके बाद से पाकिस्तान टीम दिग्गज क्रिकेटर्स के अलावा फैंस के निशाने पर है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. अब खबर आ रही है कि शादाब खान को टीम की उप-कप्तानी से हटाया जाएगा. शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का क्या नया कप्तान बनाया जा रहा है. इस पर पूर्व कप्तान और शाहीन अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी ने बड़ी बात कही है.
क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, शाहिद अफरीदी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शाहीन अफरीदी को टीम की कप्तानी दिए जाने को लेकर किसी तरह की सिफारिश नहीं की थी. एक लोकल चैनल से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से यह चलाया जा रहा है कि मैंने कहा था कि शाहीन पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान लाहौर कलंदर्स को 2 बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब दिलाया है.
मैं नहीं चाहता वे कप्तान बनें
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसी बातें क्यों की जा रही हैं. मैं टीम और खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात रखता रहता हूं, लेकिन लोग इसका अपने तरीके से एनालिसिस करते हैं. मैं एकमात्र व्यक्ति हूं, जो शाहीन को कप्तानी से दूर रखना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहीन अफरीदी को शादाब खान की जगह टीम का नया उप-कप्तान बनाया जा सकता है. शादाब एशिया कप में गेंद से कुछ कमाल नहीं कर सके और 41 की औसत से 6 ही विकेट ले सके थे. दूसरी ओर भारत और श्रीलंका के स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 9 विकेट झटके और वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे.
एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया जा सकता है. हालांकि उन्हाेंने अब तक कोई वनडे का मुकाबला नहीं खेला है. अबरार ने पाकिस्तान की ओर से 6 टेस्ट खेले हैं और 38 विकेट लिए हैं. वर्ल्ड कप के लिए जल्द पाकिस्तान टीम का ऐलान हो सकता है.
.
Tags: Pakistan, Shaheen Afridi, Shahid afridi
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 13:27 IST