बॉलीवुड में अक्सर ‘नेपोटिज्म’ की बात होती रही है और ‘स्टार किड्स’ अपने-अपने तरीके से खुद को साबित करने के तर्क देते रहे हैं. लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने करियर में सबसे बड़ी समस्या ‘शाहरुख खान की पत्नी’ होना ही बताया है. सुनकर अटपटा लगेगा लेकिन गौरी खान ने ये बात कॉफी विद करण के ताजा एपिसोड में कही है. इस बार इस शो में शाहरुख की पत्नी और फैशन डिजाइनर गौरी खान नजर आने वाली हैं.
गौरी खान के अलावा उनकी करीबी दोस्त महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी) और भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी) भी इस काउच पर बैठे हुए नजर आएंगी. शाहरुख खान की पत्नी गौरी एक लीडिंग इंटीरियर डेकोरेटिंग बिजनेस की मालकिन हैं. साथ ही गौरी प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के तहत कई फिल्मों को भी प्रोड्यूज कर चुकी है. हालांकि उनकी सफलता की इस जर्नी में सुपरस्टार हसबैंड होने का टैग उनके लिए हमेशा फायदेमंद साबित नहीं हुआ.

गौरी ‘कॉफी विद करण में’ माहीप कपूर और भावना पांडे के साथ नजर आएंगी.
उन्होंने शेयर किया, ‘एक नए प्रोजेक्ट पर विचार करते समय, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुझे एक डिजाइनर के रूप में मानते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब यह उस तरह से काम नहीं करता है क्योंकि कई बार लोग शाहरुख खान की पत्नी के साथ काम करने के बोझ से नहीं जुड़ना चाहते हैं. मेरे लिए ये (सेलीब्रिटी वाइफ का टैग) 50 प्रतिशत समय खिलाफ ही काम करता है.’
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म में नजर आने वाली है. वहीं उनका बेटा आर्यन खान भी फिल्म निर्देशन में रुचि रखता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gauri khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 15:48 IST