वहीं इंटरव्यू के दौरान जब मुमताज से जितेन्द्र के साथ ट्यूनिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके (जितेन्द्र) साथ ट्यूनिंग होना काफी मुश्किल था.
मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, शादी में जैसे सितारे मिलाए जाते हैं, हम दोनों की जोड़ी के सितारे मिलते थे. हमारी ट्यूनिंग कमाल की थी.
बता दें कि मुमताज-राजेश खन्ना की जोड़ी ने दो रास्ते, प्रेम कहानी, रोटी, अपना देश, बंधन, आईना, राजा रानी, सच्चा-झूठा, आपकी कसम और दुश्मन जैसी 10 सुपरहिट फिल्में दी थी.
मुमताज ने आगे राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के बीच हुए ब्रेकअप पर भी खुलकर बात की.
उन्होंने कहा कि, अगर आपकी किसी से अच्छी बन रही हो तो आपको उनके साथ बैठकर बात करनी चाहिए. अंजू काफी स्ट्रॉग है. काफी स्वीट है. काफी गुड पर्सन है. मुमताज ने कहा कि, अंजू से आज भी मेरी अच्छी दोस्ती है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
Source link