prerna.kaushik | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 30, 2022, 4:38 PM
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले में पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है। जहां एक तरह आरोपी राहुल नवलानी ने एक नया दावा करके पुलिस की उलझन और बढ़ी दी है, वहीं दूसरी तरफ जो आईफोन मिला है, उसके अनलॉक न होने से पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। दिक्कत यह भी है कि पुलिस को अब तक राहुल से पूछताछ में कोई भी अहम सबूत हाथ नहीं लगा है। इंदौर पुलिस ने राहुल नवलानी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे 28 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर ले लिया गया।