विराट कोहली वाली गलती न दोहराएं, अभी डाउनलोड करें ये ऐप, गुम होने पर आसानी से मिल जाएगा डिवाइस


हाइलाइट्स

विराट कोहली का गुम हुआ फोन मिल चुका है.
कई बार आपका भी फोन इसी तरह गुम हो जाता है.
फाइंड माई डिवाइस ऐप की मदद से फोन को आसानी से सर्च कर सकते हैं.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से ठीक पहले गुम हुआ विराट कोहली का फोन मिल गया है. स्पिनर कुलदीप यादव ने होटल के स्विमिंग पूल के पास फोन का डब्बा पड़ा देखा. हालांकि, उनका फोन कोहली तक अबतक नहीं पहुंच सका है. कुलदीप यादव ने ट्वीट कर फोन मिलने की जानकारी दी. भले ही कोहली को उनका फोन मिल गया है, लेकिन इसके कारण क्रिकेटर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस तरह फोन गुम होने पर कोहली को परेशानी हुई, उसी तरह कई बार फोन खो जाने पर आपको परेशानी होती है.

कभी-कभी आपका गुम हुआ फोन मिनटों में मिल जाता है और कभी आप घंटों अपने फोन को तलाश करने में गुजार देते हैं. हालांकि, आप इस समस्या को Find My Device ऐप का इस्तेमाल कर दूर सकते हैं. फाइंड माई डिवाइस की मदद से आप खोया हुआ फोन चुटकियों में तलाश कर सकते हैं.

बता दें फाइंड माई डिवाइस ऐप गूगल मैनेजर गूगल की एक लोकेशन बेस्ड ऐप है. यह ऐप फोन गुम हो जाने पर उसको ट्रैक करने का काम करती है और फोन की लास्ट लोकेशन भी बताती है. ऐसे में अब जब भी आपका फोन गायब हो जाए या आप उसके कही रख कर भूल जाएं, तो इस ऐप की मदद से आप फोन को आसानी से सर्च कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- MyDoom वायरस ने किया था 38,500 करोड़ रुपये का नुकसान, आज भी हैकर्स करते हैं इस्तेमाल, आसानी से करें अपना बचाव

फाइंड माई डिवास ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप ओपन करना होगा और अपनी Gmail ID से लॉगिन करना होगा. गौरतलब है कि आपको उसी जीमेल आईडी से Login करना है, जिसके तहत आपका फोन रजिस्टर है.

कैसे काम करती है यह ऐप?
एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर फोन की करंट लोकेशन का पता लगाने के लिए फोन में मौजूद GPS सिस्टम का इस्तेमाल करती है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी Gmail ID से Login करना पड़ता है. लॉग-इन करते ही आपका फोन ऐप में लिस्ट हो जाता है.

मिलेगी करंट लोकेशन
इसके बाद जब भी आपको अपने फोन को ट्रैक करने या उसकी करंट लोकेशन चेक करनी की जरूरत पड़ेगी, तो आपको उस फोन के आइकॉन पर टैप करना होगा. जिसपर आपको उसकी लोकेशन चाहिए. इसके बाद आपको अपन फोन की करंट लोकेशन मिल जाएगी. इसके अलावा आप ऐप की मदद से फोन की कंरट लोकेशन, बैटरी स्टेटस और सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Tags: Apps, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Virat Kohli



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *