रैली निकालने पर अड़ी BHP, नूंह के DC ने हरियाणा सरकार से मोबाइल इंटरनेट बंद करने को लेकर लिखा पत्र


गुरुग्राम: नूंह प्रशासन ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने की मांग की, क्योंकि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) अपनी बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करने पर अड़ी हुई है.

मंगलवार शाम को जिला प्रशासन ने 28 अगस्त को होने वाली वीएचपी की यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इससे पहले, 13 अगस्त को पलवल में एक ‘महापंचायत’ में मौजूद लोगों ने घोषणा की थी कि यात्रा किसी भी कीमत पर निर्धारित तिथि पर आयोजित की जाएगी.

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को लिखा, “आपके संज्ञान में लाया गया है कि जिले में 28 अगस्त को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के लिए सर्व जातीय हिंदू महापंचायत का आह्वान किया गया है. आंदोलन तथा सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए, असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने के लिए सोशल मीडिया/बल्क संदेशों के दुरुपयोग की आशंका है.”

पत्र में 25 अगस्त की शाम से 29 अगस्त की शाम तक इंटरनेट सेवाएं रोकने का अनुरोध किया गया है.

उन्होंने कहा, “इसलिए, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए नूंह जिले में इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित करना आवश्यक है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें