राजस्थान में फिर एक SHO पर लगा रेप का आरोप, FIR दर्ज, पढ़ें कौन है ये थानेदार और क्या है मामला


हाइलाइट्स

जालोर के सरवाना थानाप्रभारी पर लगा रेप का आरोप
19 साल की विवाहिता ने लगाया एसएचओ पर गंभीर आरोप
झुंझुूनूं में दर्ज हुई जीरो नंबर की एफआईआर, अब जांच के लिए आएगी जालोर

श्याम सुंदर बिश्नोई.

जालोर. राजस्थान में एक और थानाप्रभारी पर रेप (Accused of rape on thanedar) का गंभीर आरोप लगा है. इस बार मामला जालोर के सरवाना पुलिस थाने (Saravana Police Station) से जुड़ा है. सरवाना एसएचओ पर एक विवाहिता ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में झुंझुनूं में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता ने इस केस में थानाधिकारी के अलावा अपने ताऊ के लड़के पर भी रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसका चचेरा भाई अपने आप को एक मंत्री का आदमी बताकर बार-बार धमकाता है. अब मामले की जांच के लिए एफआईआर जालोर आएगी. उसके बाद इस केस की जालोर पुलिस जांच पड़ताल शुरू करेगी.

पुलिस के अुनसार 19 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि उसने 19 सितंबर 2022 को उसने अपनी मर्जी से झुंझुनूं जिले के एक गांव निवासी युवक से शादी की थी. विवाह से पहले नाबालिग रहते हुए जालोर में उसके ताऊ का बेटा करीब तीन साल तक उसके साथ देह शोषण करता रहा. इस पर उसने इस बारे में परिजनों को बताया. लेकिन परिजन भी आरोपी का ही पक्ष लेते रहे.

थानाधिकारी और चचेरे भाई ने मिलकर किया गलत काम
पीड़िता का आरोप है कि इसकी शिकायत के लिए वह सरवाना थानाधिकारी किशनाराम से मिली. थानाधिकारी ने उसको शाम को आने के लिए कहा. वह शाम को पुलिस थाने गई. वहां वह आरोपी चचेरा भाई भी बैठा हुआ था जो उसका देहशोषण करता था. पीड़िता के मुताबिक थानाधिकारी और चचेरे भाई ने मिलकर उसके साथ गलत काम किया. आरोपी भाई ने उसे धमकी दी की वह मंत्री का आदमी है.

पीड़िता का आरोप उसके ससुर को पुलिस उठा ले गई
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद वह 1 सितंबर 2022 को घर से भाग गई. उसने अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी. उसके बाद वह दोस्त के पास रहने लगी. बाद में 19 सितंबर को उसी दोस्त से शादी कर ली. इस बीच उसकी मां ने सरवाना थाने में उसके पति के पिता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इस पर सरवाना पुलिस उसके ससुर को उठाकर ले गई और गिरफ्तार कर लिया.

जालोर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा
पीड़ित महिला ने झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर पुलिस ने जीरो रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान के लिए सरवाना थाने को भेज दिया गया है. बहरहाल इस मामले को लेकर जालोर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. कोई अधिकारी इस बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Tags: Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police, Rape Case



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *