यूक्रेन जंग को जायज ठहराने रूसी विदेश मंंत्री का पलटवार: कहा- सिर्फ हमसे ही नहीं, अमेरिका से भी ईराक, अफगानिस्तान और सीरिया पर सवाल करो


नई दिल्ली43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रायसीना डायलॉग के दौरान सर्गेई लावरोव - Dainik Bhaskar

रायसीना डायलॉग के दौरान सर्गेई लावरोव

नई दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग के दूसरे दिन रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन जंग पर हो रही आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है। शुक्रवार को पुतिन के विदेश मंत्री से जब पूछा गया कि क्या जंग ही यूक्रेन के साथ विवाद का इकलौता समाधान था। इसके जवाब में सर्गेइ लावरोव ने कहा- दूसरे देशों में घुसपैठ को लेकर कोई अमेरिका से सवाल क्यों नहीं पूछता है?

लावरोव ने कहा कि क्या आपने अमेरिका और नाटो से पूछा की वो अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में जो कर रहे हैं वो सही है? लावरोव के इस जवाब पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रायसीना डायलॉग के दौरान

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रायसीना डायलॉग के दौरान

अमेरिका और नाटो ने ईराक को तबाह कर दिया
लावरोव ने कहा- अब फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और जर्मनी के चांसलर ओल्फ शोल्ज कहते हैं कि यूक्रेन में पहली बार अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन हो रहा है। क्या वो 1999 को भूल गए जब अमेरिका ने सर्बिया पर बम बरसाए थे, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन उस समय सीनेटर थे। वो डींगे हांकते नहीं थकते थे कि मेरे दबाव देने पर शांति कायम करने के लिए सर्बिया पर हमला किया गया है।​​​​​​​

लावरोव ने यूक्रेन जंग को जायज ठहराने के लिए ईराक युद्ध का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा- अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ कोलिन पॉवल ने एक शीशे की छोटी सी ट्यूब के आधार पर ईराक पर परमाणु हथियार रखने के झूठे आरोप लगाए। अमेरिका ने पूरे देश को उजाड़ दिया। इतनी बड़ी भूल कर ब्रिटेन के पीएम टोनी ब्लेयर कहते हैं कि हमसे भूल हो गई थी, अब क्या कर सकते हैं।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने होस्ट से कहा आपके डबल स्टैंडर्ड हैं।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने होस्ट से कहा आपके डबल स्टैंडर्ड हैं।

क्या अपनी सुरक्षा करने का हक केवल अमेरिका को हैं?
सर्गेई लावरोव ने होस्ट को कहा- क्या आपको लगता है कि अपनी सुरक्षा का अधिकार केवल अमेरिका के पास अधिकार है? वो अपना सुरक्षा का हवाला देकर उनसे मीलों दूर के देशों पर बिना सोचे मिनटों में हमले कर देते हैं। आप उनसे कोई सवाल नहीं पूछते हैं। जबकि हम सालों से यूक्रेन को समझा रहे हैं कि आप गलत कर रहे हैं। खतरा बिल्कुल हमारे बॉर्डर पर बन रहा है। अगर ये डबल स्टैंडर्ड नहीं है तो क्या है?

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *