30 मिनट पहले
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कई दिनों से अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब शादी के बाद कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रहा है। इसी बीच कियारा को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कियारा यलो आउटफिट में नजर आईं, उन्होंने यलो टॉप के साथ यलो स्कर्ट पहनी हुई हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
स्लाइस ड्रिंक की ब्रांड एंबेसडर बनीं कियारा बता दें, कियारा स्लाइस ड्रिंक की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। उन्होंने कैटरीना कैफ को रिप्लेस किया है। हालही में एक्ट्रेस ने इसी से जुड़ा एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। कियारा का ये वीडियो इसी इवेंट के दौरान का है जहां उन्होंने शिरकत की। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले लुक को लेकर ट्रोल हुई थीं कियारा
हाल ही में कियारा आडवाणी ने मुंबई के एक इवेंट में शिरकत की थीं , जिसका एक भी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कियारा रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं। हालांकि, नई दुल्हन का ये लुक कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने कियारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’ क्या दिक्कत है अगर इंडियन मैरिड वुमन की तरह सिंदूर, चूड़ा पहने तो, करीना कपूर भी साड़ी और सिंदूर में रहती हैं, कितनी गॉरजस लगती हैं’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘शादी के बाद ऐसे रहती हैं इंडियन मैरिड वुमन?’ ऐसे ही कई लोगों ने इस ड्रेस को कियारा के रिसेप्शन वाली ड्रेस से बेहतर बताया था।

7 फरवरी को हुई है कियारा और सिद्धार्थ की शादी
बता दें, कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में शादी की थी। उन्होंने शादी में इंडस्ट्री के कुछ ही दोस्तों को आमंत्रित किया था, लेकिन बाद में दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन रखे थे। हाल ही में कपल को शादी के बाद एक इवेंट में साथ देखा गया था, जहां दोनों एक-दूसरे को गले लगते हुए नजर आए थे। इस दौरान स्टेज पर कियारा ने अपनी शादी के दौरान के समय का एक किस्सा भी सुनाया था। उन्होंने बताया कि आखिर शादी के समय वो क्या महसूस कर रही थीं।

शेरशाह में साथ नजर आए थे सिद्धार्थ-कियारा
सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया है। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। वहीं कियारा जल्द ही ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी हैं।