15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

11 फरवरी को संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई। इस मौके पर मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में संजय दत्त और मान्यता क्लब में बिग बी के गाने ‘तुम साथ हो जब अपने’ में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में संजय ने नेवी ब्लू फॉर्मल सूट पहना है। वहीं मान्यता भी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कपल क्लब में अपने दोस्तों के साथ मस्ती और पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं।
मान्यता ने लिखा इमोशनल कैप्शन
सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए मान्यता ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने अपने शादी के पंद्रह साल को याद करते हुए लिखा- ‘हम दोनों एक दूसरे को 21 सालों से जानते हैं। हमने गलती की, माफी मांगी, एक दूसरे को चांस भी दिया, माफ किया, मस्ती मजाक भी किया और एक दूसरे से प्यार भी किया।’
वीडियो पर कमेंट करते हुए कई फैंस और सेलेब्स दोनों को एनिवर्सरी की बधाइयां दे रहे हैं।
मैं तुमसे हमेशा-हमेशा प्यार करता रहूंगा-संजू
इस खास मौके पर मान्यता के साथ संजय दत्त ने भी रोमांटिक पोस्ट शेयर किया। संजय ने कैप्शन में लिखा- मान्यता, आज इस खास दिन पर मैं इस मोमेंट को सेलिब्रेट करना चाहता हूं। तुमने मेरे जीवन के हर एक दिन को खुशी और प्यार भर दिया है। मेरी वंडरफुल वाइफ और दोस्त, मैं तुमसे हमेशा-हमेशा प्यार करता रहूंगा।
संजय दत्त से 19 साल छोटी हैं मान्यता
संजय दत्त और मान्यता ने 11 फरवरी 2008 को हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। दरअसल, ये संजय दत्त की तीसरी शादी हैं। संजय के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो आने वाले समय में बाप और गुड महाराजा जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।