
Monsoon Latest News: मानसून सामान्यतया केरल में 1 जून को पहुंचता है.
नई दिल्ली:
Weather Forecast : प्रचंड गर्मी झेल रहे देश के ज्यादातर हिस्सों के लोगों के लिए राहत की खबर है. मानसून न केवल अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 15 मई को पहुंचेगा, बल्कि केरल के तट पर यह अपने सामान्य समय से करीब पांच दिन पहले 25 मई को पहुंच जाएगा. दक्षिणपश्चिम मानसून को भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. इसके केरल तट पर समय से पांच दिन पहले पहुंचने की उम्मीद है. सामान्य तौर पर मानसून केरल तट पर 1 जून को पहुंचता है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा, इस साल दक्षिणपश्चिम मानसून केरल में अपने निश्चित समय से पहले पहुंचेगा. यह तय वक्त से करीब 4-5 दिनों पहले दस्तक दे सकता है.