
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में शामिल लोग इलाके में बार बार बिजली की कटौती से नाराज थे
इंदौर :
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू के पास क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से कथित तौर पर नाराज लोगों ने शुक्रवार की देर रात एक बिजली उपकेंद्र में आग लगा दी . घटना के बाद पुलिस ने इसमें शामिल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में शामिल लोग इलाके में बार बार बिजली की कटौती से नाराज थे.महू संभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश महौरे ने पीटीआई भाषा को बताया कि दतोदा गांव के बिजली उपकेंद्र पर शुक्रवार देर रात लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया.