भ्रष्टाचारियों की पूरी फौज है आप, बीजेपी ने कहा- पूरी की पूरी रैली फेल हो गई


विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः भीषण गर्मी के बीच रविवार को दिल्ली की राजनीति भी गर्माहट भरी रही। एक तरफ आम आदमी पार्टी ने रामलीला मैदान में महारैली के जरिए केंद्र पर हमला बोला तो दूसरी तरफ बीजेपी ने आप की इस रैली को न केवल नकारा, बल्कि यहां तक आरोप लगाया कि एक नहीं भ्रष्टाचारियों की पूरी फौज है। रैली के बाद प्रदेश बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए जिस स्तर की भाषा का प्रयोग किया, हम उसकी भर्त्सना करते हैं।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस प्रकार केजरीवाल ने जिस स्तर की भाषा का प्रयोग किया है, उससे लगता है कि वो अपने भ्रष्टाचार और झूठ को छुपाने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं। आज केजरीवाल ने कहा कि उनके पास 100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्येंद्र जैन हैं। यह बताता है कि उन्होंने भ्रष्टाचारियों की एक पूरी फौज खड़ी कर रखी है, क्योंकि एक सत्येंद्र जैन ने पूरे दिल्ली को लूटा है और सिसोदिया ने दिल्ली की युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने के साथ साथ करोड़ों रुपये का शराब घोटाला किया।

आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ BJP का सेल्फी अभियान
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने अपने मंत्रियों, विधायकों और निगम पार्षदों को सिर्फ इतना ही प्रशिक्षण दिया है कि कैसे दिल्ली को लूटना है। रामलीला मैदान में भीड़ इकट्ठी नहीं हुई पूरी की पूरी रैली फेल हो गई, जिसका गुस्सा केजरीवाल के चेहरे पर साफ दिख रहा था।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो केजरीवाल 12 साल पहले इसी रामलीला मैदान में बैठकर इंडिया अगेंस्ट करप्शन की बातें करते थे, आज वह अपने ही भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए चीख और चिल्ला रहे थे। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल का रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। अपने भ्रष्टाचार और झूठ को दबाने के लिए रैली करना, मनु सिंघवी जैसे वकील को 18 करोड़ रुपये देना बताता है कि दिल्ली के टैक्सपेयर्स के पैसों का केजरीवाल क्या हश्र कर रहे हैं?

‘दिल्ली को तबाह करने के लिए, एक ही बंदा काफी है’, बीजेपी का CM केजरीवाल पर नया हमला
विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी इस मुद्दे पर अलग से एक बयान जारी करते हुए कहा कि केजरीवाल अपने मंत्रियों को क्लीन चिट देना बंद करें और जनता को यह बताएं कि अगर वे घोटालों में संलिप्त नहीं हैं तो महीनों से उनकी जमानत क्यों नहीं हो रही? इसके अलावा जनता हजारों करोड़ के घोटालों और अपने राजमहल पर किए गए सैंकड़ों करोड़ों रुपये के खर्चे पर उनका स्पष्टीकरण चाहती है। जनता के सवालों के जवाब देने की बजाय केजरीवाल हमेशा की तरह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *